जांच घर पर गलत रिपोर्ट का आरोप लगाते स्वजनों ने किया हंगामा

संसू, राघोपुर (सुपौल) : प्रखंड के गणपतगंज स्थित शारदा पैथोकेयर में रविवार की रात्रि मरीज के स्वजनों ने गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाते हुए पैथोलाजी के सामने जमकर हंगामा किया। हंगामा देख पैथोलाजी संचालक अंदर छिप गए। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने संचालक के घर के मेन गेट पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को फोन कर दिया, जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार डुमरी निवासी कपड़ा व्यवसायी बिनोद कुमार चौधरी बीमार थे, जिन्हें डा. दीप नारायण राम से दिखलाने गणपतगंज स्थित उनके निजी क्लिनिक पर लाया। डाक्टर ने जांच के लिए गणपतगंज वार्ड नंबर 03 स्थित शारदा पैथोकेयर में भेजा। जांच रिपोर्ट में मलेरिया पाजिटिव बताया गया तो डाक्टर ने मलेरिया की दवा चला दी। हालांकि मरीज व उनके स्वजनों को रिपोर्ट पर विश्वास नहीं हुआ तो दूसरी जगह जांच करवाई, जहां नेगेटिव रिपोर्ट मिली। फिर तीसरे जांच घर में जांच करवाई तो नेगेटिव आई। इसके बाद सिमराही के ही एक पैथोलाजी में जांच करवाई, वहां भी नेगेटिव रिपोर्ट दी गई। इसके बाद स्वजन आक्रोशित होकर शारदा पैथोकेयर के सामने बवाल करना शुरू कर दिया। इसके बाद धरहरा पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य सहित दर्जनों लोगों ने पहुंचकर मामले को शांत करवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग शांत होने का नाम ही नहीं ले रहे थे। आक्रोशित लोगों ने पैथोलॉजी संचालक के घर के मेन गेट पर तालाबंदी करते हुए विरोध शुरू कर दिया, साथ ही मामले की शिकायत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. दीप नारायण राम से भी की, लेकिन कोई हल नहीं निकलता देख व लगातार मामला बढ़ते देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना राघोपुर पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाकर शांत करवाया।

अन्य समाचार