कहीं विद्यालय बंद कहीं बच्चों की उपस्थिति कम

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल) : शिक्षा व्यवस्था को सु²ढ़ बनाने के सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद इसका असर विद्यालयों में नहीं दिख रहा है। दैनिक जागरण की टीम ने जब सोमवार को कोसी तटबंध के अंदर कुछ विद्यालयों का आन द स्पाट जायजा लिया तो विद्यालयों का हकीकत सामने आया। इस दौरान 8:38 बजे नौआबाखर पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमराहा में तीन शिक्षकों में एक शिक्षिका राधा कुमारी सात बच्चों के साथ विद्यालय में उपस्थित थी। पूछने पर बताया कि अन्य शिक्षक अभी नहीं आए हैं और ना ही विद्यालय का रजिस्टर मेरे पास है। विद्यालय का रजिस्टर सप्ताह में एक दिन विद्यालय प्रधान लेकर आते हैं। सबकी हाजिरी बनाकर किशनपुर चले जाते हैं। दूसरे शिक्षक भी कभी कभार विद्यालय आते हैं और हाजिरी बना कर चले जाते हैं। विद्यालय के आसपास मौजूद ग्रामीण रोशन कुमार मंडल, रामप्रताप साह, राम कुमार मंडल आदि ने बताया कि यहां कभी शिक्षक ही नहीं आते हैं। जब विद्यालय प्रधान ही विद्यालय नहीं आते हैं तो मध्याह्न भोजन तो कभी बनता ही नहीं है। इसको लेकर हम लोग कई बार पदाधिकारी को इस बात की जानकारी दी लेकिन अधिकारी के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि अब भी अधिकारी जब इस ओर ध्यान नहीं देंगे तो हमलोग सडक पर उतरेंगे। 9:28 बजे मध्य विद्यालय बौराहा में पदस्थापित दो शिक्षक में विद्यालय प्रधान मौजूद थे। नामांकित 150 छात्र-छात्राओं में 10 छात्र मौजूद थे। विद्यालय प्रधान ने बताया कि एक शिक्षक बीआरसी में प्रतिनियुक्त हैं। आज बच्चे कम उपस्थित हुए इसका कारण है कि शादी विवाह का समय चल रहा है। इसी कैंपस में मौजूद कन्या प्राथमिक विद्यालय बौराहा में नामांकित 75 बच्चों में 10 बच्चे मौजूद थे। चारों शिक्षक मौजूद थे। विद्यालय प्रधान ने बताया कि कोसी तटबंध के अंदर बच्चों के गार्जियन अपने बच्चे को विद्यालय नहीं भेजते हैं जिस कारण इस विद्यालय में छात्र कम आते हैं। इसी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर में 11:00 बजे विद्यालय बंद था। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यहां शिक्षकों का अपना मन है उनका मन होता है तो कभी आते हैं नहीं मन होता है तो नहीं आते हैं। इसका मुख्य कारण है कि यहां कोई अधिकारी भी नहीं आते जिस कारण यहां का विद्यालय कभी चलता ही नहीं है। इसी पंचायत का प्राथमिक विद्यालय गुढि़यारी भी बंद मिला। ग्रामीणों ने बताया कि यह विद्यालय सब दिन बंद रहता है। शिक्षक कभी आते हैं तो उपस्थिति बनाकर चले जाते हैं। इस बाबत बीईओ प्रभा कुमारी ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य समाचार