रामलाल कालेज में अंग्रेजी के शिक्षक नहीं, पठन-पाठन में हो रही कठिनाई

संस, भवानीपुर (पूर्णिया)। रामलाल महाविद्यालय माधव नगर पूर्णिया विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई है। इसकी स्थापना सन 1973 में स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षा प्रेमी स्वर्गीय राम लाल बाबू ने की थी। विदित हो कि यह महाविद्यालय सुदूर देहात दलित आदिवासी अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति बहुल इलाके में अवस्थित होते हुए भी यहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। गौरतलब है की यहां नामांकित को छात्र ऐसे हैं जो दिहाड़ी मजदूरी कर के भी अध्ययन करते हैं। विदित हो कि इस महाविद्यालय में हिदी अंग्रेजी उर्दू मैथिली संस्कृत इतिहास राजनीति शास्त्र होम साइंस सहित विज्ञान एवं कामर्स विषय में 20 विषयों में पढ़ाई होती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग में 5 शिक्षक पदस्थापित थे। इनमें से एक ने जीएल कालेज बनमनखी और एक ने डीएस कालेज कटिहार में अपना स्थानांतरण करा लिया। जबकि एक का निधन हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार संप्रति अंग्रेजी विभाग में एकमात्र शिक्षक प्रोफेसर धनंजय यादव पदस्थापित हैं। विगत कई वर्षों से पूर्णिया विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर है। इस कारण अंग्रेजी विभाग शिक्षक विहीन हो गया है। यहां यह भी गौरतलब है कि अंग्रेजी विभाग में बड़ी संख्या में छात्र नामांकित हैं। जो शिक्षक के अभाव में पठन-पाठन कार्ड से वंचित है। इस बाबत छात्र नेताओं ने बताया कि शिक्षक के अभाव में छात्र या तो कोचिग का सहारा लेते हैं या फिर स्वाध्याय कर परीक्षा देते हैं। इसे विडंबना ही कहा जाएगा। छात्र नेताओं ने कुलपति से रामलाल महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में शिक्षक की पदस्थापना की मांग की है ताकि छात्रों को पठन-पाठन में कठिनाई नहीं हो। इस बाबत छात्र नेताओं ने कहा कि से ग्रीन छात्रों का एक शिष्टमंडल कुलपति को ज्ञापन देगा।


अन्य समाचार