निर्धारित समय के बाद भी नहीं बनी सड़क

संवाद सूत्र, सहरसा : शहर के मत्स्यगंधा- गोबरगढा गांव से सत्तर तक पक्की सड़क तक पथ निर्माण कार्य संवेदक ने अधूरा ही छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत मत्स्यगंधा उत्तरी भाग गोबरगढ़ा गांव से सत्तर पक्की सड़क तक पथ निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग की देख रेख में चल रहा है। बननेवाली इस सड़क की लंबाई 1.39 किमी. है। जिसपर एक करोड़ 14 लाख 36 हजार रुपये खर्च होंगे। कार्य की शुरूआत चार फरवरी, 2021 को की गई। करीब नौ महीने की अवधि के अंदर तीन नवंबर, 21 तक कार्य समाप्त करने का निर्देश दिया गया था। निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद भी इस कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है। इस सड़क के बनने से इस क्षेत्र के हजारों परिवार को राहत मिलेगी। मत्स्यगंधा के पास ही शिवपुरी, हकपाड़ा, सिमराहा आदि क्षेत्रों के सैकड़ों परिवारों को आवाजाही में राहत मिलेगी। स्थानीय लोंगो की मानें तो बारिश से पहले सड़क नहीं बनी तो इस क्षेत्र के लोंगो को कीचड़ के बीच होकर ही आवाजाही करनी पड़ेगी।


-------------------
सड़क पर बिखरे पडे़ हैं पत्थर
इस सडक निर्माण में यत्र तत्र सड़क पर पत्थर बिखरे पड़े हैं। संबंधित कार्य एजेंसी ने मिट्टी डालकर उसपर पत्थर बिछा दी है। करीब एक महीने से इस सड़क का यही हाल है। सडक पर पत्थर रहने के कारण आसपास मुहल्लों के लोंगो को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। दो पहिया वाहन चलानेवाले अक्सर चोटिल होते है। इतना ही नहीं सडक के किनारे झील के बने फुटपाथ भी जगह- जगह से टूट जाने से सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है।
----
सड़क निर्माण कार्य की जांच की जाएगी और जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया जाएगा।
मु. खलीकुज्जमा, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, सहरसा।

अन्य समाचार