ललितग्राम से फारबिसगंज के बीच इसी वर्ष चलेगी ट्रेन

संवाद सूत्र, सहरसा: पूर्व मध्य रेल सहरसा से फारबिसगंज रेलखंड के बीच इस वर्ष ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। फिलहाल ललितग्राम तक ही ट्रेनों का परिचालन फिलहाल हो रहा है। ललितग्राम से फारबिसगंज के बीच करीब 26 किमी लंबी बड़ी रेल लाइन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस रेल खंड में बडे पुल व छोटे- छोटे पुलिया का निर्माण अंतिम चरण में है।

---
14 वर्ष से बंद है परिचालन
---
सहरसा से फारबिसगंज के बीच सीधी रेल सेवा पिछले 14 वर्षों से रेल परिचालन बंद है। जिस कारण इस क्षेत्र के लोगों को फारबिसगंज जाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है। कुसहा त्रासदी के बाद ही इस रेल खंड में सीधी ट्रेन सेवा अब तक शुरू नहीं की गयी है। सहरसा से फारबिसगंज के बीच 111 किमी. रेल खंड के बीच ललितग्राम स्टेशन 85 किमी. आमान परिवर्तन कार्य पूरा हो चुका है। जिस पर रेल परिचालन भी शुरू कर दिया गया है।

----------------------------
2008 से बंद है सीधी रेल सेवा
सहरसा से फारबिसगंज के बीच वर्ष 2008 से ही सीधी रेल सेवा बंद है। कुसहा त्रासदी के बाद ही 18 अगस्त 08 से राघोपुर से ललितग्राम के बीच रेल सेवा छिन्न भिन्न हो गयी थी। जिसके बाद रेल परिचालन पूर्णत: बंद हो गया। रेल परिचालन बंद होने के बाद आमान परिवर्तन कार्य शुरू हुआ। प्रथम चरण में सहरसा से गढबरूआरी के बीच रेल सेवा सात मार्च 2019 में शुरू हुई। 18 सितंबर 20 से इसका विस्तार करते हुए सुपौल-सरायगढ- राघोपुर- आसनपुर कुपहा तक रेल परिचालन शुरू हुआ। 2022 में राघोपुर- ललितग्राम के बीच आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन चलायी गयी।
-----------------------
इस वर्ष के अंत तक ललितग्राम से फारबिसगंज के बीच आमान परिवर्तन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। आमान परिवर्तन पूरा होने के साथ ही रेल परिचालन भी शुरू होने की पूरी उम्मीद है।
वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल

अन्य समाचार