पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों में रद होगी चिकित्सकों की अनियमित प्रतिनियुक्ति

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। प्रमंडलीय आयुक्त ने पूर्णिया, अररिया, कटिहार एवं किशनगंज के जिलाधिकारी को जिलों में सीएस द्वारा की गई चिकित्सकों की अवैध प्रतिनियुक्ति की जांच कर उसे रद करने का निर्देश दिया है। आयुक्त गोरखनाथ ने इस संबंध में चारों जिले केडीएम को इस संबंध पत्र भेजकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया है।

जारी पत्र में कमीश्नर गोरखनाथ ने कहा है कि जांच के क्रम में एवं समाचार पत्रों के माध्यम से यह बात सामने आई है कि जिलों में असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अवैध रूप से चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। जबकि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में समय-समय पर स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की शक्ति सीएस को नहीं है। बावजूद सीएस प्रतिनियुक्ति का खेल खेल रहे हैं। कहा है कि फारबिसगंज अनुमंडल के निरीक्षण के दौरान भी चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की शिकायत मिली थी। आयुक्त ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि वे अपने जिले में अनियमित प्रतिनियुक्तिों की समीक्षा करें। यदि किसी जिले में चिकित्सक की अवैध नियुक्ति हुई है तो डीएम उसे रद्द करने की कार्रवाई करें। कमीश्नर के उक्त निर्देश से प्रतिनियुक्त चिकित्सकों में हड़कंप व्याप्त है।

अन्य समाचार