सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत

जासं, शेखपुरा: शेखपुरा लखीसराय रोड में सिरारी गांव के पास सोमवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई । साथ ही उसका चाचा भी जख्मी हो गया। इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि विकास कुमार नामक युवक अपनी भतीजी रिया कुमारी के साथ गांव के महारानी स्थान में पूजा अर्चना कार्यक्रम देखने गए थे। लौटने के क्रम में बीच रोड पर तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। चालक ऑटो लेकर भागने में सफल रहा । चाचा और भतीजी को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां भतीजी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


स्कूल में घुसकर एमडीएम का सामान फेंका, 5 हजार रंगदारी मांगी
जागरण संवाददाता शेखपुरा सोमवार को शेखपुरा थाने के कुसुंभा ओपी क्षेत्र अंतर्गत ढेवसाडीह में बदमाशों ने कथित रूप से रंगदारी नहीं देने पर सरकारी स्कूल में घुसकर एमडीएम का सामान फेंक दिया। बदमाशों ने स्कूल की महिला एचएम बबीता कुमारी के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा बीच-बचाव करने आए एचएम के पति सुधीर प्रसाद के साथ भी मारपीट की। इस घटना को लेकर एचएम ने कुसुंभा ओपी में गुड्डू सिंह सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले के जांच शुरू कर दी है। बताया गया स्कूल की एचएम बबीता कुमारी भी इसी गांव की निवासी हैं और मध्य विद्यालय में पदस्थपित हैं। एचएम ने बदमाशों पर प्रति महीने 5 हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। बताया गया गुड्डू सिंह स्कूल की जमीन पर भी पहले से अतिक्रमण किया हुआ है। इस अतिक्रमण को लेकर एचएम कई बार गुड्डू सिंह के खिलाफ विभाग में भी शिकायत की है, मगर स्कूल से आज तक अतिक्रमण नहीं हट सका है। इसको लेकर एचएम और गुड्डू सिंह के बीच पहले से विवाद चल रहा है। सोमवार को हुई इस घटना को भी इसी पुराने विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। इधर शिक्षक संघ ने महिला एचएम के साथ हुई इस घटना की निदा की है तथा आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ स्कूल से अतिक्रमण हटाने की भी मांग की है।

अन्य समाचार