हल्की बारिश से चरमरा गई विद्युत व्यवस्था, 13 घंटे गुल रही बिजली

संसू सिमरी, बख्तियारपुर (सहरसा) : हल्की बारिश और हवा चलन से बिजली गुल होना स्थाई समस्या बन गई है। बिजली विभाग सुधार की बात करता है, लेकिन समस्या और गहराती जा रही है। सोमवार की देर रात हुई बारिश से नगर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। हल्की बारिश और हवा के बाद ही करीब 13 घंटे तक सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र की बिजली बाधित रही। लगातार फाल्ट, जंफर कटने, शार्ट लगने की समस्या बताई जाती है।

सोमवार की रात 12 बजे से हवा एवं बारिश शुरू हुई। उसके पहले बिजली गई तो नगर क्षेत्र के विभिन्न फीडरों से तेरह घंटे बाद नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। विद्युत आपूर्ति बहाल करने में विभाग को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इधर गर्मी के कारण उपभोक्ता परेशान दिखे। काफी मेहनत करने के बाद मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बिजली सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया।

इस बाबत कनीय विद्युत अभियंता ब्रजेश कुमार ने बताया कि एक लाख 32 हजार में फाल्ट हो जाने एवं पावर सबस्टेशन माठा को पावर नहीं मिलने के कारण बिजली बाधित रही। सोमवार रात हवा व बारिश होने के कारण नगर क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों में भी तकनीकी खराबी आने के कारण रात में विद्युत आपूर्ति करने में परेशानी हुई है। नगर क्षेत्र के अन्य फीडर में फाल्ट आ गया था। इससे बिजली बाधित रही। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में तार में कहीं-कहीं पेड़ की डाली सट जाती है। इससे बार-बार फाल्ट आ जाता है।

अन्य समाचार