आपरेशन के बाद महिला की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा

जासं, सहरसा: सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराई गई एक महिला की मौत आपरेशन करने के करीब 12 घंटे बाद हो गई। स्वजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालांकि पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के परमानंद पुर की सुनीता देवी का मायके सहरसा शहर के बेंगहा में है। वह अपने मायके में थी इसी दौरान प्रसव पीड़ा होने पर उसे सदर अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया। महिला के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि दर्द अधिक होने की शिकायत करने पर मौजूद नर्स द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही थी। शिकायत करने पर अल्ट्रासाउंड कराने को कहा गया। बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने के बाद बताया गया कि आपरेशन करना होगा। शाम करीब आठ बजे शल्य चिकित्सा किया गया। उनकी बहन ने पुत्री को जन्म दिया। शल्य चिकित्सा करने के कुछ घंटे बाद से वह दर्द से चिल्लाने लगी। कई बार नर्स से शिकायत की गई परंतु जांच नहीं किया गया और ना ही किसी प्रकार की दवाई दी गई। सुबह तक दर्द से कराहती रही लेकिन डाक्टर देखने तक नहीं आए। सुबह उसकी मौत हो गई। स्वजन नर्स व अन्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जबकि स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान मौजूद कई महिला ने ड्यूटी पर तैनात नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंचे अस्पताल उपाधीक्षक डा. एसपी विश्वास व स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार चंचल ने मामले की जानकारी ली। उन्होंने स्वजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। हालांकि स्वजन मानने को तैयार नहीं थे। बाद में सदर थाना के मणि दिवाकर सदलबल पहुंचे और स्वजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। डीएस ने बताया कि डा. नेहा सिंह द्वारा आपरेशन किया गया। सुबह तक मरीज ठीक थी। प्रथम द्रष्टया हृदय गति से मौत होने की बात सामने आ रही है। वैसे, मामले की जांच की जाएगी।

अन्य समाचार