एडमिट कार्ड के नाम पर वसूले जा रहे पांच सौ रुपये, छात्रों ने किया विरोध

संस, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया) : प्रखंड अंतर्गत गुलाब चंद्र साह सर्वोदय महाविद्यालय रानीपतरा में मंगलवार को एडमिट कार्ड के नाम पर रुपये वसूली को लेकर कालेज के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप था की ग्यारहवीं की परीक्षा को लेकर कालेज में एडमिट कार्ड दिया जा रहा है और उसके एवज में पांच सौ रुपये वसूले जा रहे हैं जबकि इससे पहले ऐसा कभी भी नहीं एडमिट कार्ड के नाम पर लिया जाता था। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र आनंद कुमार, रोशन कुमार सहनी, अमृत कुमार, निखिल यादव, विकास कुमार, सुमित कुमार, सोनू कुमार साह, विकास कुमार, मिट्ठू कुमार आदि ने बताया की हम लोगों से नामांकन करने के समय सत्रह सौ रुपये लिया गया तथा रजिस्ट्रेशन के लिए पंद्रह सौ रुपये की वसूली की गई। अब इसके बाद 11 वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड देने के नाम पर पांच सौ रुपये की वसूली की जा रही है जो सरासर अवैध है। हम लोगों ने जब इसका विरोध किया तो कालेज के शिक्षकों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर ज्यादा हल्ला करोगे तो सबका प्रैक्टिकल में नंबर काट लिया जाएगा इसलिए शांत रहो। वहीं छात्रों ने बताया कि कॉलेज में ट्यूशन फी के नाम पर भी वसूली की जाती है लेकिन एक दिन भी यहां पर क्लास नहीं लिया जाता है। वही कुछ छात्रों ने कहा कि हम लोगों से फार्म भरने के नाम पर भी 35 सौ रुपये देने की बात कही जा रही है ऐसे में हम लोग इतना रुपया कहां से लाएं। हम लोग गरीब छात्र हैं सरकार के द्वारा बहुत सारी सुविधाएं कालेज में दी जाती है लेकिन इस कॉलेज में सुविधाएं देने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है और ना ही कालेज में शिक्षक ही पहुंचते हैं। वही जब इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य विनोद कुमार यादव से मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि छात्र बेवजह हंगामा कर रहे हैं। 11 वीं की परीक्षा के लिए कॉपी प्रश्न पत्र व अन्य खर्च तथा कालेज के डेवलपमेंट फीस के रूप में पांच सौ रुपये लिए जा रहे हैं जो अन्य कॉलेज में भी लिया जा रहा है।

छात्रावास से भागे बालक ने सुनाई मनगढ़ंत कहानी, काउंसिलिग से खुली पोल यह भी पढ़ें

अन्य समाचार