स्कूली बच्चों को अपनी कला दिखा अचंभित कर दिया जादूगर

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): मुख्यालय स्थित आवासीय गुरुकुल स्कूल प्रांगण में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर जादूगर आर के सम्राट द्वारा विभिन्न तरीके के जादू दिखाया गया। इस दौरान जादू कला से चर्चित पूर्णिया जिला के बनमनखी निवासी रंजीत कुमार सम्राट ने स्कूली बच्चों के बीच एक से बढ़कर एक अपने चकित करने वाले जादू कारनामे से खूब मनोरंजन किया। जादूगर द्वारा बच्चों को हाथ की सफाई के दर्जनों टिप्स दिए। इसके अलावे जादूगर आर के सम्राट के कागज के बदले रुपये निकालना , कागज टुकड़ों से मनमोहक फूल बनाने, देखते-देखते रुपए गायब कर देने , कागज खाकर उसके बदले मुंह से ब्लेड निकालने एवं चावल को बिना आग पर चढ़ाए मूढ़ी बनाने समेत अन्य टिप्स भी दिए गए। वहीं जादूगर रंजीत कुमार सम्राट ने कहा कि कंप्यूटर इंटरनेट एवं सेटेलाइट युग में भी लोगों में अंधविश्वास कूट-कूट कर भरा पड़ा है। तंत्र मंत्र को विज्ञान नहीं मानती है शिक्षा के तौर पर यदि जादू कला को शामिल किया जाए तो अंधविश्वास भागते देर नहीं लगेगी। कहा कि अंधविश्वास के चक्कर में आज भी लोग शोषित हो रहे हैं। साथ ही शिक्षित होने के बावजूद समाज में अंधविश्वास और कुरीतियों का व्याप्त होना शर्मनाक है। मौके पर स्कूल के निदेशक राकेश चौधरी, एकेडमिक सुपरवाइजर विकास आनंद रवि प्रकाश,मनीष कुमार , अमित , रमेश , विवेक , प्रीति , निशा , सुषमा, प्रियंका आदि शिक्षक मौजूद थे। -----------------------------------------


रवींद्र कुमार बने केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष
संसू, प्रतापगंज (सुपौल): प्रखंड मुख्यालय स्थित पारख जैन धर्मशाला परिसर में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के दवा व्यवसायियों की एक बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन प्रतापगंज के रिक्त अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से रविद्र कुमार चौरसिया का चुनाव किया गया। पूर्व अध्यक्ष सूर्य नारायण चौरसिया के आकस्मिक निधन के बाद बीते कुछ वर्षों से प्रखंड क्षेत्र में यह पद रिक्त था। बैठक में दवा व्यवसायियों ने पूर्व अध्यक्ष के पुत्र रविन्द्र को ही इस पद के उपयुक्त होने की वजह से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दे दी है। नवनियुक्त अध्यक्ष ने उपस्थित दवा व्यवसायियों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि आपने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे इस योग्य समझा है,आप सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करुंगा। इस मौके पर सचिव हरिवंश प्रसाद हरिओम, उपाध्यक्ष गुलाब महतो, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, शाहिद इकबाल, मनोब्बर आलम, नेशात आलम, जाहिद, संतोष पंजियार, मंटू महतो, अजय कुमार, नसीर अहमद, दिनेश चौधरी, बिपिन भगत, शाकिर वसी, लवली सिन्हा आदि मौजूद दिखे।

अन्य समाचार