जमीन विवाद को लेकर गोदाम में लगाई आग, 35 हजार के सामान जलकर राख

संस, जानकीनगर (पूर्णिया)। पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद तथा सरकारी जमीन पर किला खूंटा गाड़ने और घर चढ़ाने से मना करने पर आरोपियों ने किराना दुकान के गोदाम में आग लगा दी।

इस घटना में करीब 35 हजार रुपये मूल्य की सामग्री जलकर राख हो गई। यह मामला अभयरामचकला पंचायत के वार्ड 03 स्थित आजाद चौक का है। घटना बुधवार की रात करीब 12.30 बजे की है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की तथा घटना के संबंध में पीडित दुकानदार एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। पीड़ित दुकानदार सुशील साह व उनके स्वजनों ने बताया कि 17 मई को दस बजे दिन में आजाद चौक पर ही आरोपियों के द्वारा जमीन विवाद को लेकर मारपीट की गई थी,जिसमें पीड़ित दुकानदार एवं उनकी पत्नी गौरी देवी के हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पीड़ितों ने बताया कि रोड की जमीन पर किला खूंटा गाड़ने तथा घर चढ़ाने से मना करने पर आरोपी आग बबूला हो गए और पति-पत्नी के साथ कुदाली एवं खंता से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले हुई मारपीट की घटना में उभयपक्षों के चार लोग घायल हुए। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया कि मारपीट की घटना के दौरान आरोपियों ने उनकी दुकान एवं गोदाम को जलाकर राख कर देने की धमकी दी थी। सुनियोजित तरीके से बुधवार की रात को गोदाम के पीछे से उपर चढ़कर आरोपियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल पर जुटे आसपास के ग्रामीणों द्वारा हल्ला गुल्ला सुनकर पीड़ित दुकानदार वहां पहुंचे और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जानकारी दी गई कि इस घटना में चीनी को बोरी, रिफाइन एवं सरसों तेल के टिन,पंखे, चना,चना दाल ,राहर दाल की बोरी, सहित कई अन्य कीमती किराना सामग्री जल गए। करीब 35 हजार रुपए मूल्य के सामान जलकर राख हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया गया कि एक दिन पहले सारे किराना सामान बाजार से खरीदकर गोदाम में रखे थे। गुरूवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे पंचायत के सरपंच, उपसरपंच सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी वस्तुस्थिति का जायजा लिया। घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है, जिसमें चार लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

अन्य समाचार