वाहन की ठोकर से पांच साल की बच्ची की मौत

समस्तीपुर। प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत इन्द्रवाड़ा पंचायत के चकलालशाही में बोलेरो की ठोकर से एक बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान स्थानीय वार्ड संख्या छह निवासी संतोष राय की पांच वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में की गई है। उक्त बच्ची घर के आगे सड़क किनारे बैठी हुई थी। अचानक एक अज्ञात बोलेरो ने उसे ठोकर मार दी। तेज आवाज के साथ बच्ची सड़क से उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने आवाज सुनकर यह समझा कि शायद बोलेरो की जबरदस्त ठोकर किसी डब्बे में लगी है, जिसके कारण इतनी तेज आवाज हुई है। तब तक घटना को अंजाम देकर बोलेरो फरार होने में कामयाब रहा। कुछ देर बाद जब घर वालों ने बच्ची की खोज की तो सड़क किनारे गड्ढे में खून से लथपथ मृत पाई गई। इसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया गया। घटना को अंजाम देने वाली बोलेरो को जब्त कर चालक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जाने लगी। ओपी अध्यक्ष रतन पासवान, प्रवीण सक्सेना, महेश साह आदि ने स्थानीय राजेंद्र चौधरी देवेंद्र पासवान सहित गणमान्य लोगों के साथ मिलकर आक्रोशित लोगों को आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। पुलिस द्वारा बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी लेकिन परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस घटना पर पंचायत की मुखिया रिकू देवी, समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है।


अन्य समाचार