एक नजर की दूसरी फाइल

दो नामजद गिरफ्तार

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल) : थाना क्षेत्र की महेशुआ पंचायत के गजहर गांव में पुलिस ने बुधवार की रात्रि छापेमारी कर मारपीट मामले में दो नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया। मालूम हो कि गजहर वार्ड 2 निवासी संजय महतो ने भूमि विवाद में मारपीट करने के मामले में 04 अप्रैल को आठ लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 174/22 दर्ज कराया था। इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हरिचंद साह और मोहन साह को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है। शेष की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है।

------------------------
मैथिली गीतकार रवींद्रनाथ ठाकुर के निधन पर जताया शोक
संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल) : मैथिली कवि एवं मूर्धन्य विद्वान रवींद्र नाथ ठाकुर के निधन पर क्षेत्र के साहित्यप्रेमी, बुद्धिजीवी एवं कलाप्रेमियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। संवेदना व्यक्त करते हुए प्रो. सूर्य नारायण झा शास्त्री, प्रो. शिवकांत मिश्र, प्रो. चुनचुन झा, प्रो. अशोक कुमार मेहता, पं. शचींद्रनाथ मिश्र, सुरेश चंद्र मिश्र, आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र, अरुण कुमार मेहता, प्रशांत कुमार आदि ने कहा कि वे अपनी साहित्यिक कृति से देश एवं विदेशों में भी जाने जाते थे। दो दर्जन से अधिक पुस्तकें उन्होंने लिखी। अपने कठोर परिश्रम एवं साहित्यिक रचनाओं के बल पर मिथिलांचल का नाम उन्होंने रोशन किया है। मिथिला एवं मैथिली के उत्थान में वे हमेशा लगे रहते थे। उनके निधन से मिथिलांचल एवं मैथिली भाषा को अपूरणीय क्षति हुई है।
-------------------
स्नातक पार्ट थर्ड का नामांकन आज से
संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल) : स्थानीय अनूपलाल यादव महाविद्यालय में शुक्रवार से स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2021-22 का नामांकन लिया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 30 मई तक है। यह जानकारी प्राचार्य प्रो. जयदेव प्रसाद यादव ने दी। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए पार्ट वन, पार्ट टू का एडमिट कार्ड एवं मार्कशीट की फोटो कापी छात्रों को लाना होगा।

अन्य समाचार