डीएम स्वयं करेंगे बड़े बकाएदारों के नीलामपत्र वाद की सुनवाई

संस, सहरसा। जिला नीलाम पत्र न्यायालय में लंबित पड़े 12 बकाएदारों के नीलामपत्र वाद में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर डीएम ने अपने कार्यालय में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। इन बकाएदारों का मूल अभिलेख जिला नीलाम पत्र न्यायालय से समाहर्ता न्यायालय में हस्तांतरित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त दस और बड़े बकाएदारों के नीलामपत्रवादों का हस्तांतरण समाहर्ता न्यायालय में प्रस्तावित है।

नीलाम पत्र न्यायालय से समाहर्ता न्यायालय में जो मामला हस्तांतरित हुआ है। जिसमें प्रो. रानी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड गोवा पर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल द्वारा छह करोड़ दस लाख 56 हजार 51 बकाया संबंधी नीलाम पत्र दायर है। इसी विभाग द्वारा मुजफ्फरपुर के प्रेमरंजन पर दो करोड़ 49 लाख 99 हजार 830 रुपये बकाया का नीलाम पत्र दायर है। परिवहन अभिकर्ता सुमन सिंह, मुकेश कुमार और जिला प्रबंधक सहरसा पर सहायक श्रमायुक्त द्वारा एक करोड़ 16 लाख 80 हजार 292 रुपये बकाया का मामला दर्ज है। सौरबाजार के पंचायत सचिव राजकुमार रंजन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरघट द्वारा एक करोड़ 11 लाख बकाया संबंधी नीलाम पत्र, तुलसियाही भटौनी निकासी चंदन कुमार पर खान निरीक्षक सहरसा द्वारा 97 लाख नौ हजार 163 रुपये, 54 लाख पांच हजार 979 रुपये और छह लाख 230 बकाया की वसूली हेतु तीन नीलाम पत्र दायर है। पटोरी पंचगछिया निवासी बर्खास्त उच्च वर्गीय लिपिक राजेश कुमार वर्मा पर बीडीओ पतरघट द्वारा 81 लाख 58 हजार की वसूली हेतु, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने मेसर्स विश्वा इंफ्रास्ट्रक्चर हैदराबाद पर 72 लाख 41 हजार 939 रुपये की वसूली हेतु कार्यपालक अभियंता पीडब्लूडी द्वारा लक्ष्मीपुर मधेपुरा निवासी सुधीर कुमार 69 लाख 94 हजार 461 रुपये तथा सहमौरा निकासी पंकज कुमार पर 36 लाख 60 हजार 236 की वसूली हेतु नीलाम पत्र दायर है। इसी प्रकार विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा मैनेजर बिस्कोमान से 90 लाख 13 हजार 82 रुपये की वसूली हेतु नीलाम पत्र दायर किया है। इन सभी बड़े बकाएदारों के मामले की सुनवाई समाहर्ता न्यायालय में डीएम स्वयं करेंगे। इसके अलावा दस और बड़े बकाएदारों का नीलाम पत्र हस्तांतरण प्रस्तावित है।

अन्य समाचार