डीएम के जनता दरबार में फरियादियों की लगी भीड़

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

शुक्रवार को डीएम के जनता दरबार में शिकायतकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके पहले पिछले शुक्रवार को हुए जनता दरबार में मुश्किल से दो दर्जन लोग अपनी शिकायत लेकर आए थे, मगर सभी कि शिकायतें सुनने में डीएम को तीन घंटे से अधिक का समय लग गया। अगर यही हाल रहा तो अगले शुक्रवार को अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ेगी। जनता दरबार में डीएम के निर्देश पर सभी विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। इसमें डीडीसी, एडीएम, एसडीएम, डीपीआरओ, सिविल सर्जन, बिजली, पीएचइडी, आईसीडीएस,सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, नगर परिषद के अधिकारी भी शामिल हुए। जनता दरबार में लोगों कि शिकायत सुनने के बाद मौके पर ही डीएम ने संबंधित विभागों को मामला सौंप कर इसे प्राथमिकता के आधार पर निबटाने का निर्देश दिया। जनता दरबार में दो सौ से अधिक मामले सूचीबद्ध किए गए। इसमें लोगों ने घर के पारिवारिक विवाद से लेकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नल-जल, तालाब खोदाई, सरकारी सहायता, वेतन, नदी पर छिलका-बांध का निर्माण की समस्या भी लेकर पहुंचे। अवगिल गांव के सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार सुमन टाटी नदी पर छिलका निर्माण का मामला लेकर आए। चांदनी चौक के शंकर साव अपने पुत्र गौतम कुमार के कोरोना से हुई मौत पर अभी तक मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की। बरबीघा के तौसि़फ आलम ने बरबीघा थाना चौक पर जिला परिषद की दुकानों की बंदोबस्ती में गड़बड़ी और रुपये हड़पने की शिकायत की। हसनगंज का दिव्यांग गोविदा ने ट्राईसाइकिल दिलाने का आवेदन दिया। एक दर्जन से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने 6 महीने से बिना किसी वजह से वेतन बंद रखने को लेकर विभाग के अधिकारी की शिकायत की। बरुई गांव में तालाब की खोदाई में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत डीएम से की गई। महादेव नगर के निरंजन राम में पेयजल की समस्या गिनाई।

डीएम ने सदर अस्पताल का लिया जायजा
जागरण संवाददाता, शेखपुरा :
जिले की व्यवस्था को सुधारने के मिशन में सप्ताह भर से जुटे नए डीएम सवान कुमार शुक्रवार को सुबह-सुबह ही सदर अस्पताल पहुंचे। सुबह 8.30 बजे जब गांव-देहात से मरीजों का आना शुरू ही हुआ था, उसी समय डीएम के अस्पताल पहुंचने की सूचना पर समूचे स्वास्थ्य मकहमा में हड़कंप मच गया। डीएम के अस्पताल पहुंचने की सूचना पर लगभग 25 मिनट बाद दौड़ते-हांफते सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज भी अस्पताल पहुंचे। इससे पहले डीएम अस्पताल के कई विभागों का घूम-घूमकर जायजा ले चुके थे। डीएम के साथ अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार भी थे। लगभग एक घंटे तक रहकर डीएम ने सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड से लेकर शिशु वार्ड, महिला वार्ड, वरिष्ठजन वार्ड, इमरजेंसी, ओपीडी, एसएनसीयू, दावा वितरण काउंटर,रजिस्ट्रेशन काउंटर,अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, ईसीजी व टीका कक्ष सहित अन्य विभागों के कामकाज को देखा। इस दौरान डीएम ने मरीजों से बातचीत करके अस्पताल में मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली। इंडोर में भर्ती मरीजों से खाना-नाश्ता के बारे में जानकारी ली। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज ने बताया कि डीएम ने सदर अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जताने के साथ मौजूदा व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया है। अस्पताल और अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर डीएम ने जोर देते हुए साफ-सफाई को और बढि़यां करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। बता दें कि पद संभालने के बाद डीएम लगातार क्षेत्र भ्रमण करके स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी व पीडीएस के साथ विकास योजनाओं की वस्तु स्थिति का मुआयना कर रहे हैं।

अन्य समाचार