सरहज का आया फोन, गेट मैन हुआ फरार, खड़ी हो गई ट्रेन

फोटो- 21 जमुई- 6

-गेट बंद करने की ड्यूटी छोड़ गेट मैन हुआ फरार
- ससुराल में पुलिस ने किया बरामद
-गेट मैन की पत्नी ने लगाया अवैध संबंध का आरोप
संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): सरहज का फोन आते ही रेल फाटक पर ड्यूटी पर तैनात गेट मैन ड्यूटी छोड़कर 50 किलोमीटर दूर सरहज से मिलने पहुंच गया। इधर सिग्नल नहीं मिलने पर ट्रेन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खड़ी हो गई। स्टेशन मास्टर ने फाटक पर पहुंचकर फाटक बंद कर परिचालन प्रारंभ कराया।
मामला जमुई रेल थाना क्षेत्र के मननपुर स्टेशन के गेट नंबर 51 का है। यहां गेट मैन रंजीत यादव की ड्यूटी थी। जहां से वह रात को गायब हो गया था। सुबह पुलिस ने उसे ससुराल चरकापत्थर के मरियम पहाड़ी के समीप से बरामद किया है। रेल कर्मी की पत्नी सुशीला देवी ने पति के अवैध संबंध रखने की जानकारी रेल पुलिस को दी है। हालांकि, रंजीत के बयान पर रेल पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। पत्नी सुशीला ने बताया कि रंजीत का अवैध संबंध चरकापत्थर गांव के सरहज से है। दोनों के बीच दो साल से प्रेम चल रहा है। पैसा से लेकर हर सुविधा रंजीत उसे उपलब्ध कराता है। इस मामले में दो मई को ससुराल वालों ने रंजीत की पिटाई भी की थी। चरकापत्थर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद रंजीत को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया गया था। रंजीत बराबर विधवा सरहज से मिलने जाया करता था। रंजीत की पत्नी सुशीला देवी एवं मां कैली देवी ने बताया कि रंजीत का कोई अपहरण नहीं हुआ है। अपने साला और गांव के लोगों को फसाने के लिए झूठा अपहरण का नाटक किया है। सरहज से अवैध संबंध की जानकारी पूरे गांव को है। पत्नी ने बताया कि दो साल से हमें सुसराल जाने नहीं दे रहा है। भाई ने कई बार रंजीत को समझाने का प्रयास किया, बावजूद वह मानने को तैयार नहीं है। रेल पुलिस ने स्वजनों का बयान दर्ज किया है।

अन्य समाचार