मिट्टी में दफनाए शव का हाथ बाहर देख इलाके में फैली सनसनी

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल): मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या आठ स्थित कर्बला मैदान के बगल में शुक्रवार को गेड़ा नदी किनारे मिट्टी में दफनाए गए शव का हाथ दिखाई देने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी फैलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम एक मवेशी चरा रहे व्यक्ति ने नदी किनारे जमीन में बिना क़फन के गड़े शव का एक हाथ देखा। उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी। शव मिलने की जानकारी फैलते ही आसपड़ोस के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई । स्थानीय लोगों का मानना है कि किसी के द्वारा इस शव को मिट्टी में दफनाकर ऊपर जलकुंभी से ढक दिया गया है। लोगों ने बताया कि शव मिलने की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस का कहना था आवेदन मिलने पर पुलिस स्थल पर पहुंचेगी। जिसके बाद सुपौल एसपी के सूचना पर थाना पुलिस स्थल पर पहुंची। इस संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि शव दिखने की सूचना मिलने के तत्काल बाद ही स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया गया। शव दो-ढाई माह पुराना है। किसी के द्वारा शव को दफनाया गया है। जगंली जानवर द्वारा शव को नोचकर मिट्टी से कुछ अवशेष को निकाल दिया गया था । जिसे पुन: मिट्टी से ढंक दिया गया है, इधर दफनाए गये स्थल पर मिट्टी से बाहर निकले हाथ को देखकर लोग किसी युवती का शव होने का अंदेशा जता रहे हैं । वहीं इस शव को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है ।


अन्य समाचार