जानकीनगर में नालों के अभाव में नासूर बना जलजमाव

संस, जानकीनगर (पूर्णिया)। नगर पंचायत जानकीनगर में सड़कों अथवा गलियों के साथ नाला का अभाव है। जल निकासी की माकूल व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव है। साथ ही आसन्न बरसात को लेकर लोगों की चिता बढ़ी हुई है। यह समस्या काफी लंबे समय से है।

दरअसल यहां की जनसंख्या पिछले दो दशक से ते•ाी से बढ़ी है। नए-नए मुहल्ले बस रहे हैं, घर बन रहे हैं और आबादी भी बढ़ रही है। 15 वार्ड वाले नगर पंचायत जानकीनगर में कहीं भी जल निकासी हेतु नाला बना हुआ नहीं है। पूर्व से आधे अधूरे अवस्था में निर्मित नालों की स्थिति बद से बदतर है। उन नालों से पानी बहता नहीं बल्कि अटका रहता है। एक मुहल्ले का दूसरे मुहल्ले से जुड़ाव तो है लेकिन नाल नहीं रहने के कारण जलजमाव नासूर बना हुआ है। फलस्वरूप मुख्य सड़कों पर जल-जमाव की समस्या से आमजन परेशान रहते हैं। नालों पर अतिक्रमण का संकट बरकरार है। फलस्वरूप जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण पानी अटका रहता है।आमजन रोड के किनारे नाला निर्माण की जरूरत महसूस कर रहे हैं। वर्षों पूर्व जहां तहां नाला बनाकर महज औपचारिकता पूरी कर ली गई। हालात के कारण कहीं नाला बना और कहीं नहीं बना। जाहिर है कि जब नाला का काम कहीं पूरा ही नहीं होगा तो वैसे में जलनिकासी भी नहीं होगी। इससे इतर पुराने जर्जर तथा जीर्ण-शीर्ण हो चुके नालों का कई जगह जल निकास ही बंद कर दिया गया है, जिससे बरसात के दिनों में पानी जमा हो जाता है और कचरा भरे मृतप्राय नाले से जलनिकासी नहीं होती है। दूसरी ओर सभी मुख्य सड़कों का अतिक्रमण भी एक ज्वलंत समस्या है। नगर पंचायत जानकीनगर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग काफी लंबे समय से उठायी जाती रही है। एकबार पुन: अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी को जल-जमाव की समस्या तथा अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

अन्य समाचार