पति पर वार्ड सदस्य पत्नी की हत्या करने का आरोप, गर्दन में दिख रहा रस्सी का निशान

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल): जदिया थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत के नवटोलिया वार्ड नंबर पांच की वार्ड सदस्य 27 वर्षीय रंजन देवी की संदिग्ध मौत हो गई। मृतका के मायके वाले पति सचेन्द्र सरदार पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे फांसी लगाकर आत्महत्या मान रही है। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। हालांकि मौत का कारण लोगों के द्वारा पारिवारिक कलह बताया जा रहा। वहीं मृतका के सर में चोट का निशान है। साथ ही गर्दन में रस्सी का चिह्न भी देखा गया है। मृतका का पति सचेन्द्र सरदार घटना के बाद से ही घर से फरार है। घटना के संबंध में ग्रामीण कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। दबी जुबान में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों से पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अक्सर लड़ाई होती थी। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के मायकेवालों ने घटना के संबंध में सूचना के कई घंटे बाद भी घटनास्थल पर पुलिस के नहीं पहुंचने का आरोप लगाया है। वहीं मृतका के 7 वर्षीय पुत्र विभेष कुमार ने बताया कि मां को पापा ने मुंगरा से मारा है। अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के कुशमौल वार्ड 1 निवासी मृतका के पिता उपेंद्र सरदार ने बताया कि मुझे शनिवार की सुबह सूचना मिली कि आपकी बेटी यहां से भाग गई है। जिसे मेरे द्वारा खोजने की बात कही गई। समधी के बड़े भाई से पता चला कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया कि जब हमको कुछ शक हुआ तो दूसरे से पता लगाया तो मालूम हुआ कि मेरी बेटी की मौत हो गई है। जब बेटी के घर पहुंचा तो देखा कि बेटी का शव बरामदे पर पड़ा हुआ था।

मिट्टी में दफनाए शव का हाथ बाहर देख इलाके में फैली सनसनी यह भी पढ़ें
उन्होंने दामाद सचेन्द्र सरदार पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं वार्ड सदस्य की मौत के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। साथ ही इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जदिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि प्रथम ²ष्टया महिला की फांसी लगाने से मौत की बात सामने आ रही है। मामले की छानबीन की जा रही है। मृतका के परिजन अगर हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन देंगे तो कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अगर हत्या हुई है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार