चार शिक्षकों के भरोसे खगड़िया अभियंत्रण कालेज के 429 छात्र-छात्राएं

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया पोलिटेक्निक कालेज में अस्थाई रुप से संचालित खगड़िया अभियंत्रण कालेज के छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। इस पत्र में यह भी बताया गया है कि चार ब्रांच के 429 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई महज चार शिक्षकों के भरोसे हो रही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के भविष्य दाव पर लग गया है। सांसद ने अपने पत्र में इस पूरे मामले में कालेज के प्राचार्य को भी कठघरे में खड़ा किया है। बता दें कि मूलभूत सुविधाओं की कमी व पठन-पाठन की समुचित व्यवस्था को लेकर कालेज के छात्र-छात्राएं लगातार विरोध जताते रहे हैं।


बता दें कि गत 26 अप्रैल को सांसद प्रतिनिधि ने कालेज पहुंच छात्र-छात्राओं की समस्याओं की जानकारी ली थी। साथ ही कालेज का निरीक्षण कर मौजूद व्यवस्था का जायजा लिया था। यहां पीने युक्त शुद्ध पानी, लैब, सा़फ सफाई, पुस्तकालय में तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए पुस्तकों की अनुपलब्धता व शिक्षकों की घोर कमी जैसी समस्या उजागर हुई थी। उस दौरान प्राचार्य ने सात दिनों के अंदर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया था। इसमें छात्रों को लैब मेंटर संस्थान पूर्णिया इंजीनियरिग कालेज में कराने, अतिथि शिक्षकों की मदद लेकर छात्रों का सिलेबस पूरा कराने और मुलभुत सुविधाएं बहाल करने की बात कही गई थी। इधर एक माह बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा सकी। इस दिशा में कई बिदुओं को रेखांकित करते हुए उसके तत्काल समाधान का अनुरोध किया गया है।

अन्य समाचार