बेलसंड और बोखड़ा में करंट लगने से दो की मौत

बेलसंड/बोखड़ा (सीतामढ़ी)। थाना क्षेत्र के पचनौर गांव में शुक्रवार की देर रात बिजली के करंट लगने से 50 वर्षीय संयोग राय की मौत हो गई। मृतक पचनौर गांव के वार्ड नं 7 का निवासी था। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। करंट लगने के बाद स्वजनों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार संयोग राय देर रात घर में काम कर रहा था। इसी बीच घर में लगे बिजली के करंट के संपर्क में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मृतक के चार बच्चे है और सभी बालिग हैं। मृतक की पत्नी सुगिया देवी का रो -रो कर बुरा हाल है। उधर, बोखड़ा प्रखंड के हरिनगर बाजार के समीप शनिवार को बिजली का करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक कामेश्वर दास(50) दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के रेवढा गांव का रहने वाला बताया गया है। मृतक के स्वजनों के अनुसार, कामेश्वर दास हरिनगर बाजार के समीप किराना व्यवसायी वकील राउत के गृह निर्माण कार्य मे मजदूरी कर रहा था। इसी क्रम में घर के पास लगे बिजली के तार में स्पर्श होने से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में बोखड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी की मृत्यु दो वर्ष पहले हो चुकी है। उसके पास दो लड़का व एक लड़की है। वह दैनिक मजदूरी कर जीविकोपार्जन चलाता था। हालांकि बिजली के करंट लगने से हुई मौत के बाद उसे पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। करंट लगने से युवक की मौत नानपुर, संस: थाना क्षेत्र के भदियन गांव स्थित वार्ड आठ में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्व. सोनेलाल दास के 40 वर्षीय पुत्र मालवर दास के रूप में की गई है। जानकारी अनुसार मालवर दास घर के किनारे गिरा बिजली का तार हटाने गया था। तार हटाने के क्रम में बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक के स्वजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।


अन्य समाचार