धन उपार्जन से नहीं होगी ज्ञान की अभिवृद्धि: प्राचार्य

संवाद सूत्र, सहरसा: शहर के एमएलटी सहरसा कालेज के शिक्षा शास्त्र विभाग सत्र 2020-22 के छात्रों का प्रशिक्षण वर्ग समापन समारोह प्लस टू श्री दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहौल में संपन्न हुआ। शनिवार को आयोजित समापन समारोह को संबोधित करते हुए एमएलटी सहरसा कालेज के प्राचार्य डा. देवानंद झा ने कहा कि विद्या अर्जन संस्कार के लिए करना चाहिए न कि केवल धन उपार्जन के लिए। विद्या प्राप्त करके मनुष्य हर एक चीजों को प्राप्त कर सकता है।समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्लस टू श्री दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों को समदर्शी होना चाहिए। अपने कर्तव्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए। डा. सुग्रीव कुमार ने कहा कि हमारी परंपरा उदारता एवं परम वैभव केा प्राप्त करना सिर्फ शिक्षा से ही संभव है। पर्यवेक्षक डा. रूपेश कुमार झा ने कहा कि शिक्षा एक अनमोल धरोहर है। समापन समारोह का संचालन प्रशिक्षु छात्राध्यापक मुरारी कुमार मयंक एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षु कुमार मयंक ने किया। समारोह में लालू कुमार यादव, सागर कुमार, शीतांशु सौरव, रामकुमार यादव, सुमंत वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, विश्वजीत राज, रूपेश कुमार उपस्थित थे। छात्रध्यापकों ने स्कूल में प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन किया। जिसमें वर्ग दशम में कोमल कुमारी प्रथम, डोली कुमारी द्वितीय, अशोक कुमार तृतीय, वर्ग नवम में आयुष कुमार झा प्रथम, प्रिस राज द्वितीय, गुलाब कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

धन उपार्जन से नहीं होगी ज्ञान की अभिवृद्धि: प्राचार्य यह भी पढ़ें
-------------
जासं, सहरसा: शनिवार को शहरी क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय जेल कालोनी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय पटुआहा में ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिग कालेज के डीएलएड सत्र 2021-23 प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का 28 दिवसीय विद्यालय आधारित कार्यक्रम का समारोह आयोजित कर समापन किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. नागेन्द्र कुमार झा ने कहा एक-एक कुशल और अनुभवी शिक्षक वही होते हैं जिसके अंदर निरंतर सीखने और सिखाने का भाव प्रबल हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बदले परिवेश में प्रशिक्षु छात्राध्यापक शिक्षक की मर्यादा व जिम्मेदारी को अच्छी तरह से सीखकर कुशल और अनुभवी शिक्षक बनें। कालेज के प्राध्यापक सह जन संपर्क पदाधिकारी अभय मनोज के संचालन में आयोजित समापन समारोह में महाविद्यालय के डीएलएड विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष विनोद विनायक, जेल कालोनी मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पटुआहा के प्राधनाचार्य विरेन्द्र कुमार भगत ने अच्छे शिक्षक के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने का अनुरोध किया। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिसे डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर टीम लीडर उमाशंकर कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सहित दोनों ही विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थी।

अन्य समाचार