एक नजर की फाइल

पेट्रो उत्पाद के मूल्य में कमी का स्वागत जागरण संवाददाता, सुपौल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में जो भारी राहत दी गई है जिसका स्वागत देश की जनता उदार मन से कर रही है। यह बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुरेश कुमार सुमन ने कही। कहा कि प्रधानमंत्री देश के सभी लोगों की चिता करते हैं। प्रधानमंत्री के निर्देश पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती कर आमलोगों को राहत पहुंचाई गई है। बोले भाजपा देश के आम जनमानस की चिता करने वाली पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की राह पर चलती है। दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है। इसमें मुख्य रूप से मनोरंजन यादव, रणधीर कुमार, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, रवींद्र कुमार शामिल हैं।


------------------
जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर बधाई जागरण संवाददाता, सुपौल : महिला प्रकोष्ठ के सुपौल जिलाध्यक्ष पद पर पूनम देवी को मनोनीत किए जाने पर जिला जनता दल यू के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्वेता बिश्वास, सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, वीना भारती, रामबिलास कामत को बधाई दी है। बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, अमर कुमार चौधरी, हरेकांत झा, जुगल किशोर अग्रवाल, जगदीश प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, रामदेव कामत, खुर्सीद, ललिता जायसवाल, योगमाया देवी, आलम, प्रमोद कुमार मंडल, रीना वाला, प्रियंका कुमारी, हरिमोहन विश्वास, बंटी मिश्रा, अजय जायसवाल, सौरभ झा, गुंजन सिंह, गणेश सिंह, मकसूद आलम, संजीव गुप्ता, चांदनी पासवान, सदानंद पासवान, निर्धन पासवान, सागर यादव आदि शामिल हैं।
----------------------
हल्की बारिश में गुल हो जाती है बिजली संवाद सूत्र, बलुआ बाजार (सुपौल) : बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परसा फीडर से की जानेवाली बिजली सप्लाई हल्की बारिश होते ही बंद हो जाती है। कई बार स्थानीय लोगों ने विभागी कनीय अभियंता से परसा फीडर को दुरुस्त करने मांग भी की लेकिन धरातल पर खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। इस फीडर से चार इला़कों की बिजली जलती है। जगह-जगह जर्जर तार हवा चलने से टूट जाता है। कई जगहों पर ग्यारह हजार के तार के बीचों-बीच पेड़ की डाली लटकी हुई है। इससे फाल्ट की स्थिति बनी रहती है।

अन्य समाचार