चीनी मिल जीर्णोद्धार के लिए चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

संस, बनमनखी, (पूर्णिया)। वर्षों से बंद बनमनखी की औद्योगिक विरासत चीनी मिल को चालू करवाने एवं उस भूमि पर अविलंब उद्योग लगवाने के उद्देश्य से मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा 20 मई से 10 जून तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

संगठन की जिला अध्यक्ष सह प्रमंडल प्रभारी अविनाश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया की 20 दिन में पचास हजार हस्ताक्षर जुटाने के लक्ष्य को ध्यान में रख कर बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र को पांच हिस्से में बंटा गया है और पांच-पांच सेनानियों की टीम बनाई गयी है। चार टीम ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगो को चीनी मिल व उद्योग की महत्ता समझा कर हस्ताक्षर संग्रह कर रही है। वहीं एक 5 सदस्यीय टीम नगर परिषद बनमनखी व नगर पंचायत जानकीनगर में जनसम्पर्क कर रही है। इसी कड़ी में आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन की टीम जिला अध्यक्ष मिश्र के नेतृत्व में प्रखंड के काझी गांव पहुंची। जहां स्थानीय युवाओं के साथ कृष्ण मंदिर में दर्जनों युवाओं के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यरूप से संगठन द्वारा किये गए संघर्ष की जानकारी दी गयी। साथ ही चीनी मिल आंदोलन के लिए जनसमर्थन मांगा गया। जिसपर सैकड़ों युवाओं द्वारा हर सम्भव सहयोग का आश्वासन देते हुए हस्ताक्षर कालम में हस्ताक्षर किया गया। बाद में मिश्र ने गांव के प्रबुद्ध लोगों से मिल कर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने हेतु आशीर्वाद व जनसमर्थन मांगा। बताते चलें की चीनी मिल के जीर्णोद्धार के लिए एमएसयू द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसकी चर्चा आज पूरे अनुमंडल क्षेत्र में हो रही है। चीनी मिल पर निरंतर चल रहे अभियान के वजह से लाखों लोगों को आशा की नई किरण नजर आई है। दिलचस्प बात ये होगी कि वर्षों से चीनी मिल पर राजनीति व कई बार चालू होने की घोषणा हुई लेकिन हर बार आम लोगों का भरोसा टूटा है। इस बार पहली बार एक गैरराजनीतिक संगठन इस मामले को अपने हाथों में लेकर किसी नेता से नही बल्कि आमलोगों से समर्थन व सहयोग की अपील कर रहा है। बताते चलें कि विगत 2-3 वर्षों के संघर्ष से एमएसयू ने जिले का असंभव मुद्दा को संभव बना दिया और कुछ दिन शेष बच गया जब जिले वासियों को पूर्णिया से उड़ान की सौगात मिलेगी। बनमनखी चीनी मिल पर बिहार सरकार को एमएसयू के आंदोलन से कितना असर होता है इस सवाल का जवाब फिलहाल समय के गर्भ में है। इस अवसर पर अमरनाथ झा बाबा, राजा दास, मनोज सिंह, आशुतोष कुमार, प्रशांत झा, सागर झा, सुमन बैठा, रंजू ऋषि, समेत गांव के सैकड़ों युवा उपस्थित थे।
चीनी मिल जीर्णोद्धार के लिए चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान यह भी पढ़ें

अन्य समाचार