बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों की सुनी समस्या, दिया निदान का भरोसा

संस,डगरूआ (पूर्णिया)। प्रखंड के चांपी पंचायत अंतर्गत सकरैल गांव में एक बैठक प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया प्रकाश चन्द्र मिश्र, मुखिया मो नसीमुद्दीन सहित कई जनप्रतिनिधि और दर्जनों किसान उपस्थित थे। आयोजित बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा किसानों से मक्का फसल में लगने वाले लागत, उपज सहित अन्य खेती में होने वाली समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। वहीं किसानों द्वारा खेती में खाद, बीज की समस्या, मक्का सुखाने में हो रही समस्या को लेकर चौताल निर्माण करवाने की मांग, तैयार फसल रखने में समस्या को लेकर गोदाम निर्माण सहित कई समस्या से जिला कृषि पदाधिकारी को अवगत करवाया गया। किसानों की समस्याएं सुनने के उपरांत जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा स्थानीय कृषि पदाधिकारी और कृषि कर्मी को कई आवश्यक निर्देश भी दिए , साथ ही किसानों को निकट भविष्य में सभी समस्याओं का निदान का भरोसा भी दिया गया । वहीं डीएओ ने किसानों से बर्मी कम्पोस्ट और जैविक खेती पर जोड़ देने को कहा । वहीं मुखिया मो नसीमुदीन ने कहा कि जिला और प्रखंड के कृषि पदाधिकारी द्वारा इस तरह का पंचायत स्तर पर बैठक कर किसानों की समस्या से रूबरू होना सरकार की यह सराहनीय पहल है। उन्होंने भी उपस्थित पदाधिकारी से किसानों की समस्या को अविलंब दूर करने की मांग की जिससे किसानों को मक्का सुखाने और रखने में किसी तरह की असुविधा न हो । बैठक में जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय विश्वास, कृषि समन्वयक राहुल कुमार, किसान सलाहकार अवधेश विश्वास, समिति सदस्य हमीद र•ा, पूर्व समिति सदस्य मो. •ाुबैर, अबू नैयर, वार्ड सदस्य कमल यादव, आरिफ, मुजफ्फर, याजदानी, हाजी मुस्लिम, •ाकिर, युसुफ, ताहिर सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

बर्बादी की कहानी लिख रही लगातार आंधी-बारिश यह भी पढ़ें

अन्य समाचार