खगड़िया गौशाला पहुंची विहिप की टीम

जागरण संवाददाता, खगड़िया : बिहार की सभी गौशाला के निरीक्षण को निकले विश्व हिदू परिषद की तीन सदस्यीय टीम ने रविवार को खगड़िया गौशाला का निरीक्षण किया। टीम में विश्व हिदू परिषद के बिहार प्रभारी महावीर मोदी, क्षेत्रिय गौरक्षा प्रमुख त्रिलोकीनाथ जी और क्षेत्रिय मंत्री विश्व हिदू परिषद वीरेंद्र विमल शामिल थे। टीम के सदस्य खगड़िया गौशाला की बेहतर व्यवस्था को देखकर बहुत प्रसन्न हुए। टीम ने संचालन समिति के सदस्य अनिरुद्ध जालान को बधाई दी। गौशाला की डायरी पर अंकित किया- आनंदित हूं, खगड़िया गौशाला की व्यवस्था देखकर। अनिरुद्ध जालान जी की देखरेख में गौशाला का संवर्धन, पोषण बेहतर हो रहा है। टीम ने स्थानीय लोगों से गौ रक्षा को लेकर आगे आने की अपील की। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण जैसी विकट स्थिति में भी खगड़िया गौशाला ने तरक्की की। मन्नू जालान के सहयोग से आज गौशाला आत्मनिर्भर हो गया है। बीते एक वर्ष से गौशाला में गोबर से गमले का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही बीते तीन महीनों से गौशाला द्वारा बनाई गई 'गो-काष्ठ' की बिक्री शुरू हो गई है। आज यहां दो सौ लीटर से अधिक दूध रोजाना उत्पादित हो रहे हैं। मालूम हो कि वर्तमान में गौशाला में 164 गाय हैं। जिनमें 28 गाय अभी दूध दे रही है। वहीं लोगों के सहयोग से करीब 20 लाख की लागत से गौशाला परिसर में गो- शेड निर्माण का कार्य बीते छह महीने पहले प्रारंभ हुआ था। लेकिन प्रशासनिक कारणों से आज गौशाला में बन रहे गौ शेड का काम बाधित है। मालूम हो कि वर्षों से गौशाला में चुनाव नहीं कराया गया है। वर्तमान में तीन संचालन समिति के सदस्य द्वारा गौशाला का बेहतर संचालन किया जा रहा है। लेकिन इसे और बेहतर बनाने के लिए चुनाव कराना अति आवश्यक है। संचालन समिति के सदस्य अनिरुद्ध जालान ने बताया कि गौशाला के पदेन अध्यक्ष सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने मई के अंतिम तक गौशाला कमेटी के चुनाव कराने को लेकर बात कही है। जिसकी प्रक्रिया चल रही है। चुनाव के बाद शेड निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा।


अन्य समाचार