वर्षों से जर्जर है जंक्शन जानेवाली सड़क

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल) : भपटियाही बाजार से सरायगढ़ रेलवे जंक्शन तक जाने वाली सड़क बीते कई वर्षों से जर्जर बनी हुई है। सड़क के जर्जर होने से उस पर पैदल चलने वाले लोग भी परेशानी महसूस करते हैं। भपटियाही सुपौल सड़क मार्ग में प्रखंड कार्यालय कर्मियों के लिए बने आवास से सटे दक्षिण होकर जंक्शन तक जाने वाली सड़क से हजारों व्यक्ति का आना-जाना है। सरायगढ़ जंक्शन पर रेल से उतरने वाले लोगों को उसी सड़क से भपटियाही बाजार तक आना जाना पड़ता है। लगभग एक किलोमीटर लंबाई की इस सड़क की ओर किसी पदाधिकारी या राजनेता का ध्यान नहीं गया है। बरसात आते ही सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है जिस पर सफर करना संभव नहीं होता है।

कागजों पर संचालित कैचअप कोर्स, फाइलों में आदेश यह भी पढ़ें
सड़क के दोनों ओर बसे लोगों का कहना है कि सड़क पर करीब 50 वर्ष पहले काम हुआ था। उसके बाद आज तक उसमें एक ईंट भी नहीं डाला गया। सड़क पर जगह-जगह गड्ढा बना हुआ है। पैदल यात्रियों का पैर गड्ढा में फंस जाता और उससे वह दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। कई बार तो वाहन भी उस सड़क पर पलट चुका है जिसमें वाहन पर सवार लोग जख्मी हुए हैं। सड़क किनारे बसे मु. उमर, भीम राउत, सुखदेव प्रसाद साह उर्फ मुनिजी, विक्रम कुमार, शिक्षक धीरेंद्र कुमार मेहता, राजकुमार साह, सुशील कुमार मंडल, अधिवक्ता नसीब लाल शाह, लालू प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार साह, लल्लन साह, सीताराम मंडल, राजेंद्र शाह सहित कई लोगों ने बताया कि सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव से बार-बार आग्रह किया गया लेकिन इसका निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि बरसात पूर्व सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से इस बार जंक्शन तक जाना आना संभव नहीं होगा। लोगों ने स्थानीय विधायक से सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की है।

अन्य समाचार