कलश शोभायात्रा के साथ हनुमंत प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

फोटो- 23 जमुई- 12

संवाद सूत्र, लक्ष्मीपुर(जमुई): हरला पंचायत के हरला गांव में हनुमान मंदिर स्थापना सह प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मुखिया कोमल कुमारी के नेतृत्व में सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक दामोदर रावत मौजूद थे। 1100 कलश के साथ महिलाएं हरला दुर्गा स्थान यज्ञ स्थल से कलश लेकर जिनाहरा नदी पहुंची। मंत्रोच्चारण व धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कलश में जल भरकर यज्ञस्थल पहुंची। इस दौरान जय श्री राम व राधे-राधे के नारों से माहौल धार्मिक हो गया। कलश शोभायात्रा में महिलाओं के साथ-साथ छोटी-छोटी बच्चियां भी शामिल थीं। दर्जन भर घोड़े व नगाड़े बजाने वाले कलश शोभायात्रा को नेतृत्व दे रहे थे। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह समाजसेवियों ने पानी और शरबत की व्यवस्था की थी। मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया।

----
सफल आयोजन के लिए बनाई गई कमेटी
महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों ने कमेटी का गठन किया। कमेटी में शिक्षक निरंजन कुमार को अध्यक्ष, श्रवण विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष, विकास कुमार को उप कोषाध्यक्ष, समाजसेवी विकास कुमार को सदस्य बनाया गया। इसके अलावा विभाष कुमार, रामाधार शाह, राजीव विश्वकर्मा, गुड्डू कुमार, संजीव कुमार, राहुल कुमार प्रभाकर कुमार छोटू साह, नेपाली साह, रंजीत शाह, संजय पटेल, मनजय तथा विक्रम को अन्य कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई। कमेटी के मुख्य व्यवस्थापक पंचायत की मुखिया कोमल कुमारी ने बताया कि स्थानीय के साथ प्रखंड के लोगों के आर्थिक सहयोग से महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर मीना बाजार और खेल-तमाशों का भी आयोजन होगा। स्वामी हैति राजाचार्य महाराज ऋषि ने बताया कि सनातन धर्म की रक्षा और अगली पीढ़ी को धर्म व संस्कृति से अवगत कराने के लिए इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर समाजसेवी संजीव कुमार साह उर्फ बंटी, सुरेंद्र सत्यार्थी, शमशेर कुमार, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष करुणा देवी, ललन दास, अभिषेक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

अन्य समाचार