हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को ले थाना पहुंचे ग्रामीण

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के कियाजोरी पंचायत अंतर्गत पंजराडीह गांव में 28 फरवरी को हुए चर्चित चिमनी भट्ठा मुंशी सियाराम राय हत्याकांड में शामिल हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को दो दर्जन से अधिक ग्रामीण चंद्रमंडी थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। कहा कि हत्या में शामिल नामजद आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए, अन्यथा आंदोलन को मजबूर होंगे। कहा कि हत्या के बाद से केस दर्ज कराए तीन महीने से भी अधिक हो गया। अब तक मात्र एक हत्यारोपित को गिरफ्तार किया गया। ग्रामीण रंजीत राय, विजय राय, अरविद राय, धनंजय राय, राजेंद्र यादव, वरुण अंसारी, मिथुन राम, भीम हजारी ने कहा कि एक सप्ताह में गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को मजबूर होंगे। कहा कि आज झाझा एसडीपीओ से मिलकर गिरफ्तारी की गुहार लगाएंगे। थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


-------
जनता पार्टी का जिला सम्मेलन 25 को
संवाद सूत्र, गिद्धौर (जमुई): देश में इनदिनों अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। महंगाई, बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार चरम पर है। उक्त बातें जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण यादव ने कही। कहा कि प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में पटना के कदमकुआं स्थित जेपी आवास महिला चरखा समिति से पुन: जनता पार्टी संपूर्ण क्रांति का आगाज करने जा रही है। पांच जून को संपूर्ण क्रांति मार्च रूपी धर्म युद्ध की घोषणा की शुरुआत की जाएगी। जिसे लेकर गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत केतरू नवादा में 25 मई को प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में जमुई जिला सहित आसपास के पांच जिलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील पार्टी कार्यकर्ताओं व आम अवाम से की है। इस अवसर पर जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य समाचार