आंदोलन के कारण कई ट्रेनें बरौनी-खगड़िया-कटिहार के रास्ते चलेगी

जागरण संवाददाता, खगड़िया: बीते रविवार से ही पूर्व मध्य रेलवे के मोकामा-किउल रेल खंड पर बड़हिया रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन के कारण इस रूट की तीन ट्रेनों को रद कर दिया गया है। वहीं 10 ट्रेनें मार्ग परिवर्तन कर चलाई जा रही है। आंदोलनकारी स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने की मांग कर रहे हैं। ईसीआर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि धरना प्रदर्शन के कारण 22 मई को जारी बुलेटिन एक और चार, 23 मई को जारी बुलेटिन पांच छह और सात में वर्णित ट्रेनों के अलावा कुछ और ट्रेनों को रद और मार्ग परिवर्तन किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक तीन ट्रेन 03214 पटना झाझा पैसेंजर स्पेशल, 03132 गोरखपुर सियालदह स्पेशल, 13031 हावड़ा रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस को रद कर दिया गया हैं। वहीं 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस को कटिहार- बरौनी रूट से, 15657 दिल्ली कामाख्या एक्सप्रेस को डीडीयू गया क्यूल, 18621 पटना हटिया एक्सप्रेस को पटना गया, गोमो राजाबेरा, 13022 रक्सौल हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस बरौनी कटिहार, 12370 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस को डीडीयू गया प्रधानखूंटा आसनसोल, 15028 गोरखपुर कटिहार मौर्य एक्सप्रेस को मोकामा पटना गया गोमो राजाबेरा, 15048 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस को बरौनी कटिहार, 13020 काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस को बरौनी कटिहार, 12334 प्रयागराज रामबाग हाबड़ा को जीटीयू गया प्रधानखूंटा आसनसोल और 28182 कटिहार टाटा एक्सप्रेस को कटिहार मुंगेर क्यूल झाझा रूट से गुजारा जाएगा। इस प्रकार अनशनकारियों की मांगे जब तक पूरी नहीं हो जाती है तब तक दानापुर मंडल अंतर्गत मोकामा क्यूल रेलखड की कई ट्रेनें बरौनी कटिहार रूट से गुजरेगी, जो खगड़िया होते हुए गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी।


अन्य समाचार