नियमित उठाव व वितरण को लेकर प्रतिमाह 30 जविप्र दुकानों का करें निरीक्षण: डीएम



जागरण संवाददाता, खगड़िया: आपूर्ति व्यवस्था में सुधार को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारियों, गोदाम प्रबंधकों व थौक विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर डीएम आलोक रंजन घोष ने आपूर्ति संबंधित कार्य की जानकारी लेने के साथ समीक्षा की एवं व्यवस्था में सुधार को लेकर कई निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। डीएम ने जविप्रा दुकानदारों द्वारा नियमित उठाव व वितरण कार्य समय से सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को जविप्रा दुकानों के निरीक्षण पर जोर देते हुए आपूर्ति पदाधिकारी को माह में 30 दुकानों की जांच करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य कई निर्देश भी दिए। लक्ष्य के अनुरूप जांच प्रतिवेदन करेंगे प्रस्तुत बैठक में डीएम ने जविप्र दुकान के निरीक्षण कार्य पर जोर देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारियों को नियमित तौर पर जन वितरण प्रणाली की दुकानों के जांच का निर्देश दिया। प्रत्येक सप्ताह बुधवारी जांच के दौरान जन वितरण प्रणाली की दुकानों की भी जांच करने का निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारियों के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच एवं औचक जांच हेतु मासिक लक्ष्य रखा गया और उस लक्ष्य के अनुरूप सभी को अपना जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने सभी आपूर्ति पदाधिकारियों को प्रतिदिन जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच का लक्ष्य देते हुए प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक बार मासिक जांच आवश्यक रूप से करने एवं अनियमितताओं अथवा प्राप्त शिकायतों की गहन छानबीन करने को कहा। प्रतिमाह 30 दुकानों का मासिक निरीक्षण करने को कहा गया। दुकानदारों के व्यवहार का भी करें आकलन डीएम ने अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान स्टाक पंजी, वितरण पंजी, सूचना पट्ट, अनाज की मात्रा का भौतिक सत्यापन, कैश मेमो, दर, माप के साथ पांच लाभुकों के घर जाकर उनका फीडबैक लेने को कहा। जिसमें विक्रेता द्वारा अनाज का माप सही दिया जा रहा है या नहीं, सही दर लिया जा रहा है या नहीं, दुकानदार का व्यवहार कैसा है, इन बिदुओं को जांच प्रतिवेदन में शामिल करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जीपीएस फोटोग्राफ करेंगे अपलोड दुकान के निरीक्षण कार्य को सुनिश्चित करने को लेकर डीएम ने सभी एसडीओ व आपूर्ति पदाधिकारी को जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच के दौरान जीपीएस फोटोग्राफ भी व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करने का निर्देश दिया। इसे लेकर एसडीओ को व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करने को कहा गया। जिसके माध्यम से आपूर्ति के विभिन्न जांचों का अनुश्रवण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान दुकान का सूचना पट प्रदर्शित रहे एवं निरीक्षणकर्ता प्रत्येक दुकान की जांच का जीपीएस फोटोग्राफ ग्रुप में डालना सुनिश्चित करेंगे। अनुश्रवण के लिए प्रतिमाह दो समीक्षात्मक बैठक करने का निर्देश

डीएम ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गूगल मीट के माध्यम से महीने में दो बार आपूर्ति के अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक करेंगे और राशन वितरण में पाई जाने वाली कमियों को दूर करेंगे। जन वितरण प्रणाली की दुकान लाइसेंस में वर्णित स्थल पर संचालित है अथवा नहीं, इसका भी भौतिक सत्यापन करेंगे और दुकान के सामने खड़ा होकर जीपीएस फोटोग्राफ, जिस पर दुकान संख्या, डीलर का नाम और प्रखंड का नाम अंकित रहे, ग्रुप में डालते हुए डेटाबेस तैयार करेंगे। डेटाबेस बन जाने से दुकानों का निरीक्षण करना आसान हो जाएगा। इंसेट
राशन कार्ड के आवेदनों का करें निष्पादन खगड़िया: डीएम ने बैठक में एजीएम से डोर स्टेप डिलीवरी में संलग्न गाड़ियों और ट्रैक्टरों के संख्या के बारे में भी पूछताछ की और उनमें जीपीएस लगा है कि नहीं, इसकी भी जानकारी ली। वहीं अधिकारियों से राशन कार्ड को लेकर जानकारी लेते हुए आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड के जितने भी पेंडिग आवेदन है, उनका निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही जो राशन कार्ड निष्क्रिय है, उसको सक्रिय करने के लिए विभाग से बातचीत करने को कहा गया। सभी पंचायत में कम से कम एक बार हो उसना चावल का वितरण जिले में जन वितरण प्रणाली के दुकानों के माध्यम से उसना चावल वितरण का भी पंचायतवार रोस्टर बनाने का निर्देश डीएम ने दिया। डीएम ने सभी पंचायतों में कम से कम एक बार उसना चावल का वितरण होने के बाद ही एक पंचायत में दोबारा उसना चावल का वितरण कराए जाने को कहा। जिले में उसना चावल की मांग अधिक है, जबकि आपूर्ति कम। डीएम ने कहा कि समान रूप से उसना चावल का वितरण सुनिश्चित करें। किरासन तेल के उठाव का सत्यापन करें और जन वितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से इसके वितरण के संबंध में रिपोर्ट एसडीओ के माध्यम से प्रस्तुत करें। 18 जविप्र दुकान टैंगिग पर चल रहा
समीक्षा के दौरान जिले में 18 जविप्र दुकान टैगिग पर चलने की बात सामने आई। डीएम ने रद जविप्र अनुज्ञप्तियों, न्यायालय में विचाराधीन मामलों, निलंबित जविप्र दुकानों एवं अन्य दुकानों से टैग दुकानों की समीक्षा की। इस क्रम में अनुज्ञप्ति रद, निलंबन आदि को लेकर खगड़िया में 10 एवं अलौली में आठ दुकानें अन्य जविप्र दुकानों से टैग होकर संचालित कराए जाने की बात सामने आई। इस पर डीएम ने टैगिग में उपभोक्ताओं की सुविधा का ख्याल रखे जाने का निर्देश दिया। ये थे मौजूद बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मु. फैयाज अख्तर, सदर एसडीओ अमित अनुराग, गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, जिला एसएफसी प्रबंधक के अलावा सभी एजीएम, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक व किरासन तेल के थोक विक्रेता मौजूद थे।

अन्य समाचार