वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के गठन में मनमानी

संवाद सूत्र, सोनो (जमुई): मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन के लिए वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन और प्रबंधन समिति का गठन किया जा रहा है। समिति के गठन को लेकर पंचायतों में अफरा-तफरी का माहौल है। ताजा मामला केशोफरका पंचायत के वार्ड नं. 2 हरिडीह से जुड़ा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर पर्यवेक्षक की मौजूदगी में सोमवार को वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति का गठन किया गया और पवन कुमार को निर्विरोध समिति का सचिव चुना गया। दूसरी ओर दर्जनों ग्रामीणों ने बिना सूचना के चुनाव कराने का आरोप लगाया है। टुनटुन कुमार महतो, ललन कुमार यादव, शंकर यादव, राजकुमार यादव, रंजीत कुमार यादव, मुकेश यादव समेत पांच दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित डीएम, डीडीसी, एसडीएम को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देते हुए बताया कि बिना ग्रामीणों को सूचना दिए ही गुपचुप तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया और वार्ड सदस्य के चेहते को सचिव चुन लिया गया है। ग्रामीणों ने वार्ड सचिव का चुनाव पुन: कराने की मांग की है।


---------
नाला टूट जाने से लोग हो रहे परेशान
संवाद सूत्र, अलीगंज(जमुई): बालडा गांव के मुख्य गली में नाला टूट जाने से रास्ते पर जलजमाव हो गया है। ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता शंकर यादव, शंकर महतो, अयोध्या प्रसाद, मिश्री महतो, बालचंद महतो, अनिल राम, सुधीर यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव ठाकुर थान एवं अंदर गली में मुख्य रास्ता में नाला टूट गया है। इससे जलजमाव हो गया है। नाला की गंदगी सड़कों पर खुलेआम बह रही है। नाला की बजबजाती गंदगी और दुर्गंध से गलियों में चलना दूभर हो गया है। साथ ही नाला टूट जाने से रास्ते पर वाहन भी नहीं चल रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त को लिखित आवेदन देकर नाला बनाने की मांग की है ताकि जलजमाव से मुक्ति मिल सके।

अन्य समाचार