वाहन जांच के मुद्दे पर व्यवसायी संगठन और नेता आमने-सामने

फोटो- 24 जमुई- 15

-सर्वदलीय नेता थानाध्यक्ष को हटाने की कर रहे मांग
-व्यवसायिक संगठन थानाध्यक्ष के पक्ष में वाहन जांच तेज करने की कर रहा मांग
-नेता पुत्र की गिरफ्तारी के बाद झाझा में बढ़ा है राजनीतिक तापमान
संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): नेता पुत्र नवीन प्रकाश की गिरफ्तारी का मामला नया मोड़ लेने लगा है। वाहन चैकिग के मुद्दे पर नेता और व्यवसायी आमने-सामने आ गए है। सर्वदलीय नेता थानाध्यक्ष राजेश शरण को हटाने की मांग कर रहे हैं तो व्यवसायिक संगठन थानाध्यक्ष के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं।

व्यवसायी संगठन ने पुलिस से वाहन चेकिग अभियान को और तेज करने की मांग की है। इससे संबंधित ज्ञापन विभिन्न व्यवसायी संगठन के पदाधिकारी ने थानाध्यक्ष को सौंपा है, जबकि दूसरी ओर मंगलवार को सर्वदलीय नेताओं ने थानाध्यक्ष को हटाने के लिए एसडीपीओ रवि शंकर प्रसाद को ज्ञापन देकर थानाध्यक्ष पर मनमानी और बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। पूर्व प्रत्याशी विनोद कुमार यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सूरज सिंह, लक्ष्मण झा सहित कई नेताओं ने कहा कि थानाध्यक्ष की मनमानी और तानाशाह रवैया से झाझा की जनता त्रस्त है। पुलिस आम जनों की सुरक्षा और अपराध पर लगाम के लिए होती है, न कि पुलिसिया ताकत दिखाकर जनता को डरा धमकाकर परेशान करने के लिए। 20 मई को भाजपा नेता नवीन प्रकाश के साथ जो घटना हुआ वह काफी निदनीय है। अपनी इकलौती बहन की शादी में शिरकत होने पहुंचे नवीन शादी में भाग लेने आ रहे थे। इसी दौरान कर्पूरी चौक पर वाहन चेकिग में बिना हेलमेट पकड़ा गया जिस पर एक हजार का जुर्माना लगाया गया। इसी का चालान मांगने पर नवीन को गिरफ्तार कर झूठे मुकदमे में गैर जमानती धारा लगाकर जेल भेज दिया गया। इस दौरान कई लोगों ने थानाध्यक्ष से अनुरोध किए लेकिन वो किसी की नहीं सुने। मानवाधिकार का उल्लंघन कर नवीन के साथ मारपीट किया गया। नेताओं ने कहा कि थानाध्यक्ष जब से आए हैं जनता के प्रति रवैया तानाशाह जैसा रहा है। भूमि माफिया के साथ सांठ-गांठ, अवैध वसूली कर अंकुर संपत्ति अर्जित करना जांच का विषय है। थानाध्यक्ष पुलिस और पब्लिक संबंध को सुधार पूर्ण वातावरण नहीं बना पाए। शांति समिति की बैठक में सिर्फ औपचारिकता निभाते हैं। इनके कार्यकाल में झाझा में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है। सभी ने एसडीपीओ से जल्द से जल्द थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की। नहीं हटाए जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। साथ ही नवीन प्रकाश घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। इस मौके पर राजद के पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र यादव, उदय शंकर झा, लक्ष्मण झा, बिनोद यादव, राजेश कुमार, सत्यनारायण तुरी, सूरज कुमार, कृष्णनंदन सिंह, कामदेव यादव, रामदेव पासवान, सिटू साव सहित कई नेता उपस्थित थे। दूसरी ओर बिहार खुदरा विक्रेता संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद केसरी, महासचिव सोनू वर्णवाल, जमुई जिला चेंबर आफ कामर्स के दिवाकर माथुरी, समाजसेवी गौरव सिंह राठौर, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश यादव, सचिव बबलू सिन्हा आदि सदस्य थानाध्यक्ष से मिलकर नवीन प्रकाश के मामले में राहत देने एवं वाहन चेकिग अभियान को और गति देने की मांग की। संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि वाहन चेकिग के नाम हो रही राजनीति को लेकर पुलिस कप्तान से शिष्टमंडल मिलेगा। व्यवसायी संगठन का साथ नहीं मिलने से भाजपा नेताओं में बेचैनी दिख रही है।

अन्य समाचार