योजनाओं से जोड़कर युवाओं को दिलाएं रोजगार का लाभ

संस, सहरसा: मंगलवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में सात निश्चय योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। डीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाय।

उन्होंने स्वरोजागार के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन काय‌र्क्रम, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जन जाति/अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा एवं महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग कलस्टर विकास योजना सहित कई योजना की जानकारी दी। बताया कि स्वरोजगार के लिए निम्न ब्याज दर पर एवं आसान शर्तों और प्रावधानों के अंतगर्त ऋण मुहैया करायी जाती है। नप सहरसा एवं सिमरी बख्तियारपुर के कायर्पालक पदाधिकारियों को नगर क्षेत्र के युवा समूहों के साथ बैठक कर इन योजनाओं के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। कलस्टर योजना के अंतर्गत मखाना, मक्का एवं जलकुंभी प्रोसेसिग के लिए कृषि विभाग, जीविका एवं उद्योग विभाग को समन्वय कर लाभाथियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में सात निश्चय योजना के अंतगर्त सरकार के दिशा निदेर्शों के आलोक में विभिन्न अवयवों के अनुसार संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से समीक्षा की। उन्होंने श्रम संसाधन विभाग को आईटीआई की गुणवत्ता बढाने, मेगा स्किल सेंटर की स्थापना, टूल रूम का निमार्ण, राज्य के बाहर काम करने वाले कामगारों का पंचायतवार डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही गैर सरकारी क्षेत्र मे रोजगार सृजन के संदर्भ में कार्ययोजना तैयार करने पर बल दिया। ग्रामीण पथों के निमार्ण के संदर्भ मे डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग सिमरी बख्तियारपुर प्रमंडल में सड़कों की वर्तमान स्थिति पर असंतोष एवं क्षोभ व्यक्त करते हुए कायर्पालक अभियंता को निदेशित किया। कहा कि गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य नहीं करने वाले संवदेक को काली सूची में डाला जायेगा अथवा उनके विरूद्ध कानूनी कारवाई होगी। नये सडकों, शहरी क्षेत्र में बायपास एवं फ्लाई ओवर के निमार्ण के संदर्भ में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस दिशा में कार्रवाई करने के निदेश दिए। बैठक में कार्यपालक अभियंता लघु सिचाई विभाग की अनुपस्थिति पर उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।

अन्य समाचार