पीएनबी में खाता खोलवाकर मंगवाई जा रही थी ठगी की राशि

संवाद सहयोगी, लखीसराय। सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत अरमा गांव में भोले-भाले लोगों को लाटरी का झांसा देकर बैंक में राशि जमा करवाकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। औरंगाबाद एवं लुधियाना स्थित पंजाब नेशनल बैंक की सूचना पर सूर्यगढ़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक प्रभु कुमार ने अरमा गांव के चार लोगों के बैंक खाता को चिह्नित कर उससे राशि की निकासी किए जाने पर रोक लगा दी है। पंजाब नेशनल बैंक सूर्यगढ़ा के शाखा प्रबंधक ने इस संबंध में सूर्यगढ़ा थाना को भी सूचना दी है। शाखा प्रबंधक प्रभु कुमार ने बताया कि औरंगाबाद एवं लुधियाना स्थित पंजाब नेशनल बैंक से उन्हें सूचना दी गई कि उनके बैंक शाखा स्थित कुछ खाता में ठगी की राशि मंगवाई जा रही है। जिसमें औरंगाबाद एवं लुधियाना के कुछ लोग ठगी के शिकार हुए हैं। एक व्यक्ति द्वारा फोन से भोले-भाले लोगों को लाटरी में मोटी रकम फंसने का झांसा देकर राशि की निकासी करने के लिए बैंक खाता में राशि जमा कराई जाती है। जमा कराई गई राशि की विभिन्न जगहों के एटीएम के माध्यम से निकासी कर ली जाती है। इसके आधार पर अरमा गांव के चार लोगों के पंजाब नेशनल बैंक सूर्यगढ़ा स्थित खाता को चिह्नित कर उससे राशि की निकासी पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि छानबीन में पता चला कि अरमा के सेठो बिद के पुत्र सुनील कुमार ने अरमा गांव के कई लोगों का पंजाब नेशनल बैंक सूर्यगढ़ा शाखा में खाता खोलवाया है। सभी लोगों को एक हजार पांच सौ रुपये प्रतिमाह देने का आश्वासन देकर एटीएम कार्ड, पिन, मोबाइल का सिम आदि ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक अरमा गांव के चार लोगों के खाता पर ठगी की राशि मंगवाकर पश्चिम बंगाल के ब‌र्द्धमान आदि जगहों की एटीएम से राशि की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है। अरमा गांव के अन्य लोगों के खाता की भी जांच की जा रही है। साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर बैंक के वरीय पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया जा रहा है।

पीएनबी में खाता खोलवाकर मंगवाई जा रही थी ठगी की राशि यह भी पढ़ें

अन्य समाचार