शाम में झमाझम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। स्थानीय वायुमंडल के बढे़ दवाब के कारण से दिन के समय में गर्मी और उमस के बाद मंगलवार की शाम चार बजे एक बार फिर में मौसम का रुख बदला। आसमान में घने बादल छा गए। देखते ही देखते मेघगर्जन के साथ-साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। एक घंटे के अंदर हुई 31 मिमी की बारिश के बाद लोगों को गर्मीं से निजात मिली।

शाम चार बजे शुरू हुई बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर देर रात चलता रहा। दिन के समय में हवा की धीमी रफ्तार व आसमान में छाए बादल के बाद निकली धूप के कारण से गर्मी और उमस का असर देखने को मिला।मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया।मंगलवार की सुबह वायुमंडल की आद्रता 68 प्रतिशत थी जो शाम के समय में बढ़ कर 93 प्रतिशत पहुंच गया।वहीं मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ मेघ गर्जन के साथ-साथ बारिश व वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है।पूर्णिया मौसम केंद्र के वैज्ञानिक सहायक नवजीत कुमार ने बताया कि अभी भी बिहार होकर असम तक ट्रफ लाइन गुजर रही है।ट्रफ लाइन गुजरने के कारण से मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया था।उन्होंने बताया कि सोमवार से वायुमंडल के दवाब में बढ़ोत्तरी हो रहा था।जिस कारण से मंगलवार की सुबह आसमान में आंशिक बादल छाए हुए थे।दिन में हवा की रफ्तार महज 6 किमी थी।वहीं आसमान में खिली धूप के कारण से गर्मीं और उमस का असर देखेने को मिला।उन्होंने बताया कि स्थानीय वायुमंडल के बढ़े दवाब के कारण से मंगलवार की शाम अचानक से एक सिस्टम क्रियेट हुआ और आसमान में घने बादल छा गए।उन्होंने बताया कि शाम 4.30 बजे के बाद से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।करीब 1 घंटे तक अच्छी बारिश देखने को मिली।उन्होंने बताया कि शाम 5.50 बजे के बाद बारिश का सिलसिला थोड़ा से थमा।उसके बाद रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। उन्होंने बताया कि प्री-मानसून के दौरान इस तरह का सिस्टम देखने को मिलता है।उन्होंने बताया कि प्री-मानसून के दौरान अचानक से वायुमंडल के दवाब में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। जिस कारण से अचानक से बारिश हो जाती है।उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।साथ ही साथ उत्तरी बिहार के जिले में बिजली कडकने के साथ-साथ बारिश की भी संभावना जताई है।

अन्य समाचार