रेफरल सेंटर में मरीजों का होगा नि:शुल्क इलाज

फोटो- 25 जमुई- 1

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): रेफरल अस्पताल में लेप्रा सोसाइटी की ओर से रेफरल सेंटर का उद्घाटन किया गया। अस्पताल प्रभारी डा. अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में लेप्रा सोसाइटी हैदराबाद के ओमप्रकाश तथा राज्य समन्वयक रजनीकांत सिंह ने बताया कि लेप्रा सोसाइटी की ओर से प्रखंड के कुष्ठ, फाइलेरिया आदि से ग्रसित लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। उक्त रोग से प्रभावित लोगों को स्वयं देखभाल करने का तरीका भी बताया जाएगा। साथ ही साथ सुरक्षात्मक जूता एवं चप्पल नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों को पूर्ण शल्य चिकित्सा के लिए संदर्भित किया जाएगा। कुष्ठ रोगी को पूर्ण शल्य चिकित्सा द्वारा सामान्य जीवन बिताने योग्य बनाया जाएगा। उक्त सेंटर खुलते ही दो दर्जन से अधिक मरीजों ने अपनी समस्याओं को रखा। साथ ही इसके निदान के लिए बाहर से आए पदाधिकारी से परामर्श लिया। पारा मेडिकल कर्मचारी प्रमोद कुमार ने मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया। साथ ही उन्हें हर सुविधा देने की बात कही। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक राजेश कुमार, डा. शराब अहमद, डा. नौशाद अहमद, पारा मेडिकल प्रमोद कुमार सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।

--------
खरीफ अभियान सह प्रशिक्षण शिविर 30 को
संवाद सूत्र, सरौन(जमुई): कृषि विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय खरीफ अभियान सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 30 मई को किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शिविर में किसानों को खरीफ फसल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग किसानों के लिए कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसके तहत समुन्नत किस्म के बीज एवं उर्वरक सहित कृषि कार्य में उपयोग आने वाले यंत्र अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराया जाता है। शिविर में इन सभी के संबंध में किसानों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही खरीफ फसल के लिए बीज वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

अन्य समाचार