सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी पर नगर आयुक्त तल्ख, संवेदक को चेतावनी

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। शहर के विभिन्न वार्डो में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की आ रही शिकायत पर नगर आयुक्त आरिफ अहसन ने तल्ख रुख अपनाया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने वार्ड 16 एवं 17 में थाना चौक से शीतला चौक होते हुए जनता चौक जाने वाली सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संवेदक के साथ कनीय अभियंता को बरसात से पूर्व हर हाल में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं कार्य की गुणवत्ता पर उनका विशेष फोकस रहा और इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पर अनुकूल कार्रवाई की चेतावनी भी उन्होंने दी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि गुणवत्ता की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सड़क पर कहीं कहीं मौजूद बड़े-बड़े गडढे को तत्काल भरते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कही। इस क्रम में वे थाना चौक से मौलवी टोला जाने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर अतिक्रमण की भी बात सामने आई। इस पर तत्काल मापी कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश भी साथ मौजूद अधिकारियों को दिया। इस दौरान उनके साथ सिटी मैनेजर शेखर प्रसाद, मुख्य सफाई निरीक्षण कैलाश सिंह सहित अन्य कर्मी व अभियंता भी मौजूद थे। बता दें कि शहर में सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की पुरानी शिकायत रही है। पूर्व में भी इसको लेकर सवाल उठते रहे हैं। कई सड़के निर्माण के चंद माह बाद ही दरक भी चुकी है। इधर गुरुवार को शहर के वार्ड नंबर 18 के लोगों ने नगर आयुक्त को एक आवेदन सौंप जनता चौक से मधुबनी वाया कालेज चौक सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की जांच कराने की मांग की थी। आवेदन में कहा गया था कि दो करोड़ 70 लाख की राशि से इस पथ का नव निर्माण हो रहा है। इधर संवेदक व कनीय अभियंता की मिलीभगत से इसमें अनियमितता बरती जा रही है। स्टीमेट के अनुसार पथ का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। लोगों के अनुसार यह इस परिक्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण सड़क है, इसके बावजूद निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है, जिससे लोगों में घोर निराशा है। स्टीमेट के अनुसार सड़क को तोड़कर दो लेयर मेटल व बेडमिशाइल डालना है। इधर संवेदक द्वारा पुराने सड़क को उखाड़कर उसी मेटेरियल पर डस्ट बेडमिशाइल डालकर व पानी छिटकर रोलर चलाया जा रहा है। इसी तरह की अन्य स्थानों से शिकायत भी नगर निगम को मिली है।

पूर्णिया विश्वविद्यालय का खेल कलेंडर जारी, अगस्त से नवंबर तक होगा आयोजन यह भी पढ़ें

अन्य समाचार