खाता हाट तटबंध का सीओ किया निरीक्षण, बोले- सबकुछ ठीक

संस, जलालगढ़ (पूर्णिया)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाता हाट स्थित परमान नदी तटबंध का निरीक्षण अंचलाधिकारी ने किया। खाता हाट के समीप पिपरपांती, सोनापुर तटबंध की वास्तविक स्थिति का जायजा लेते हुए जलालगढ़ अंचलाधिकारी अमर कुमार वर्मा ने विभाग को इसकी जानकारी दी। कहा, सबकुछ ठीक है।

परमान नदी तटबंध जलालगढ़ के एकम्बा पंचायत के पिपरपांती, सोनापुर बांध से गुजरते हुए अमौर प्रखंड के अधांग, तियारपारा, झौआरी से गुजरती है । वहीं जलालगढ़ क्षेत्र के पिपरपांती व सोनापुर बांध पर हर वर्ष वर्षा के मौसम में रौद्र रूप धारण कर लेती है । जिससे कई बार तटबंध को खतरा भी बना रहता है और पिछले पांच साल में एकबार तटबंध टूट गया था और एकबार रिसाव होने जैसी समस्या बनी थी । वर्षा पूर्व वास्तविक स्थिति का अवलोकन तथा सुरक्षा ²ष्टिकोण से निरीक्षण करने का काम सीओ वर्मा द्वारा किया गया । मौके पर अंचल निरीक्षक राजरंजन भास्कर, राजस्व कर्मचारी नारद मंडल भी मौजूद थे । जहां सीओ ने निरीक्षण के बाद बताया कि तटबंध की स्थिति सामान्य है । बताया की भौतिक जांच के दौरान किसी तरह की कोई कमी नजर नहीं आई । साथ ही इस भाग में नदी के जलस्तर बढ़ने पर रिसाव जैसी समस्याओं की भी जांच की गई । उन्होंने बताया कि सोनापुर बांध पर दर्जनों परिवार तटबंध पर अतिक्रमण किये हुए हैं । जिसे नदी में जलस्तर बढ़ने से पूर्व इस क्षेत्र को खाली करने का निर्देश दिया गया । बताया की इन परिवारों को अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर नोटिस दिया जायेगा और शीघ्र इस जगह से खाली कराने का काम किया जाएगा। दूसरी तरफ खाता हाट में तटबंध पर भी दर्जनों दुकानें हैं, जिसके लिए भी नोटिस जारी करने का काम किया जाएगा। वहीं, इस तटबंध के अलावा धत्ताधाट का भी निरीक्षण सीओ ने किया।
पूर्णिया विश्वविद्यालय का खेल कलेंडर जारी, अगस्त से नवंबर तक होगा आयोजन यह भी पढ़ें

अन्य समाचार