लूट के उद्देश्य से जमा दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

फोटो 28 जमुई 26, 29

- दो कट्टा, चार गोली, लूट का 45 हजार नकद व बाइक बरामद
- सूचना के बाद हरकत में आई एसआइटी को मिली सफलता
- खैरा-सोनो मार्ग पर बाघाखाड़ के समीप पुलिस ने की कार्रवाई
संवाद सहयोगी, जमुई : जिले के खैरा थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुए दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और लूट की वारदात को विफल कर दिया। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार सहित पूर्व में लूट में इस्तेमाल की गई बाइक व लूट का रुपया बरामद किया है। एसपी डा. शौर्य सुमन ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि खैरा थाना कांड संख्या 194/22 तथा चंद्रदीप थाना कांड संख्या 79/22 के पर्दाफाश को लेकर टीम का गठन किया गया था। इसमें एसडीपीओ डा. राकेश कुमार के नेतृत्व में खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, गरही थानाध्यक्ष संजीत कुमार, चंद्रदीप थानाध्यक्ष आशीष कुमार, सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार तथा जिला तकनीकी कोषांग प्रभारी विजय कुमार को शामिल किया गया था। इनके द्वारा कांड के पर्दाफाश को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी। शुक्रवार की देर रात खैरा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि खैरा-सोनो मार्ग पर बाघाखांड़ के समीप आने-जाने वाले वाहनों से लूटपाट का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद एसडीपीओ डा. राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआटी ने मौके पर छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में जमुई सदर थाना क्षेत्र का सोनू कुमार तथा गिद्धौर के रामकोला का जितेंद्र यादव है। तलाशी में दोनों के पास से खैरा थाना एवं चंद्रदीप थाना क्षेत्र में लूट के दौरान प्रयुक्त बाइक और दो कट्टा तथा चार कारतूस बरामद हुई। उनकी निशानदेही पर खैरा थाना के नरियाना पुल पर सीएसपी संचालक से लूटे गए 45 हजार रुपये भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने पूर्व में घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए कपड़ों को भी बरामद कराया है। गिरफ्तार सोनू का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार मौजूद थे।

अन्य समाचार