31 को शिमला से कार्यक्रमों व योजनाओं का हाल जानेंगे प्रधानमंत्र

- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन

- संवाद कक्ष में मौजूद रहेंगे आम और खास
- जिले भर के प्रतिनिधियों व अन्य लोगों को किया जा रहा आमंत्रित
संवाद सहयोगी, जमुई : केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं का हाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से जानेंगे। इसके लिए 31 मई की तिथि मुकर्रर की गई है। शिमला से नरेंद्र मोदी के उक्त कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित संवाद कक्ष में विशेष कार्यक्रम आहूत किया गया है। उक्त कार्यक्रम में जिले भर के सांसद, विधायक, मंत्री सहित नगर एवं पंचायत निकाय के जनप्रतिनिधियों, लाभार्थी, गणमान्य लोगों, प्रशासनिक व बैंक के पदाधिकारियों सहित विभिन्न नागरिक संगठनों के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, जल जीवन मिशन एवं एएमआरयूटी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के संबंध में राज्य एवं जिला स्तरीय आयोजनों के प्रतिभागियों एवं लाभुकों को संबोधन व उनके साथ संवाद का भी कार्यक्रम निर्धारित है। उक्त कार्यक्रम में मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद चिराग पासवान, विधायक दामोदर रावत, विधायक श्रेयसी सिंह, विधायक प्रफुल्ल मांझी, जिप अध्यक्ष दुलारी देवी, नप अध्यक्ष रेखा देवी सहित अन्य कई गणमान्य लोगों के मौजूद रहने का अनुमान है।

अन्य समाचार