जदयू प्रखंड इकाई की विशेष बैठक में योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल): जदयू प्रखंड इकाई की विशेष बैठक शुक्रवार को घीवहा पंचायत स्थित घीवहा हाट पर प्रखंड अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में संमपन्न हुई। आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत, जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, भगवान चौधरी, मुख्य प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव आदि शामिल हुए । इसके अलावे पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पार्टी संगठन मजबूती को लेकर बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने के लिए विस्तार से चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की गई। सांसद सहित अन्य वक्ताओं ने नीतीश सरकार के द्वारा क्षेत्रीय विकास एवं जनहित योजनाओं की खास उपलब्धियों की प्रशंसा की और उसे जन जन तक प्रचारित करने की अपील की। उन्होंने युवाओं को पार्टी से जुड़कर जदयू को मजबूत करने की अपील की ताकि पार्टी को और विस्तारित कर संगठन को मजबूत बनाया जा सके । प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार की तकदीर व तसवीर बदल गई है और उनके प्रति आमलोगों का विश्वास भी प्रगाढ हुआ है। वर्ष 2008 में आये कुशहा त्रासदी का जायजा लेने पहुंचे नीतीश कुमार ने कोशी के इलाके को पहले से बेहतर बनाने का सपना दिखाया था । सुशासन की सरकार ने न्याय के साथ विकास कर उस सपने को पूरा करके दिखा दिया । इसके लिए कोशी इलाके के लोग नीतीश कुमार के हमेशा ऋणी रहेंगे। पार्टी संगठन का विस्तार तथा उसे बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करना हमसब का कर्तव्य है। कार्यकर्ताओं का हौसला बढाने के लिए बैठक में शामिल हुए सांसद सहित सभी आगत अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने अतिथियों के अलावे सभी सेक्टर प्रभारी, पंचायत अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अंगवस्त्र एवं माला से सम्मानित किया, बैठक में सुजीत मिश्रा, खुर्शीद आलम, रामचंद्र यादव, फेकनारायण मंडल, अनिल खेरवार, किशन मंडल, अनिल राउत, बालेश्वर कामैत, रामकुमार मेहता, भूपेंद्र यादव, डा भूषण सिंह, लीलानंद पासवान, धनुषधारी मेहता, लालदेव मंडल, प्रकाश साह, गजेंद्र कुमार राम, नरेश पासवान, सुमन सौरभ, हीरालाल मंडल, गजेंद्र यादव, योगेंद्र मंडल, उपेंद्र साह, रघुनंदन यादव, श्याम यादव मुख्य रूप से मौजूद थे ।


अन्य समाचार