बाल श्रम के खिलाफ प्रखंडों में जागरूकता अभियान शुरू

मोतिहारी । विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के पूर्व बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरूकता एवं चेतना जागृत करने तथा प्रथम स्तर पर आम जनमानस में बाल श्रम को समाज की एक कुरीति के रूप में प्रचारित करने हेतु श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने विशेष धावा दल के माध्यम से सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान की शुरुआत की। श्रम अधीक्षक राकेश रंजन द्वारा इस कार्य हेतु तीन टीमों का गठन किया है। टीम-01 में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सुगौली रविद्र भूषण, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पिपराकोठी विकास कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, ढाका राम प्रकाश, निर्देश संस्था से रजनीश कुमार कुमार, से राकेश कुमार एवं त्रिदेव कुमार, डंकन हॉस्पिटल से दिलीप कुमार एवं संदीप कुमार शर्मा, सेव द चिल्ड्रेन से हामिद राजा, शिव शंकर कुमार शामिल हैं। टीम दो में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, हरसिद्धि अनिल कुमार सिन्हा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, केसरिया राम प्यारे लाल, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, तुरकौलिया सीमा सिंह, निर्देश संस्था से मोहम्मद इम्तियाज आलम, सेव द चिल्ड्रन से जितेंद्र कुमार एवं कृष्णा कुमार डंकन हॉस्पिटल से राज गुप्ता, प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा, नारायण मदूरी हैं। टीम तीन के सदस्य श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पताही अनुभव कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, आदापुर मनोज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, घोड़ासहन पुरुषोत्तम कुमार, निर्देश संस्था से मधु कुमारी एवं अनिल कुमार, डंकन हॉस्पिटल से मुकेश कुमार, सेव द चिल्ड्रन से सुशील कुमार आजाद हैं। इस कड़ी में संयुक्त श्रम भवन पूर्वी चंपारण मोतिहारी से श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई ममता झा एवं जिला समादेष्टा, होमगार्ड डॉ अशोक कुमार प्रसाद के साथ बाल श्रम के विरुद्ध प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता हेतु धावा दल टीम-01 के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जन जागरूकता अभियान विशेष धावा दल टीम के साथ समाहरणालय गेट तथा कचहरी चौक होते हुए बलुआ चौक से जनपुल चौक तक पूरे मोतिहारी शहर में चलाया गया। जिसमें टीम-01 के सभी सदस्य उपस्थित थे।


अन्य समाचार