पूरे जोश के साथ दैनिक जागरण कवि सम्मेलन का हुआ आगाज

जागरण संवाददाता, खगड़िया : शहर के केएन क्लब में शनिवार को हास्य व्यंग्य की बारिश होती रही। हास्य व्यंग्य की फुहार में लोग सराबोर होते रहे। रह रहकर ठहाके की गूंज से केएन क्लब गुंजायमान होता रहा। मौका था दैनिक जागरण की ओर से आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का। जिसमें देश के विख्यात कवि आपने काव्य पाठ से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिए। बीच बीच में कवियों के हास्य व व्यंग्य लोगों को गुदगुदाता रहा। लोगों ने देर रात तक कवि सम्मेलन का खूब आनंद लिया। श्रोताओं को हिन्दुस्तान की माटी की सुगंध, भारतीय संस्कृति की झांकी, आम आदमी की संवेदना और तमाम प्रकार की विसंगतियों से जुड़ीं कविताएं को सुनने को मिली। पद्मश्री सुरेंद्र दुबे जैसे सदी के नामचीन हास्य व्यंग्य के कवि के काव्य पाठ गुदगुदाती रही। साथ ही गौरव शर्मा ने भी हास्य रस से महफिल में श्रोताओं को विचार विमर्श करने पर विवश कर दिया। हर कविता पर श्रोताओं की वाह-वाह की आवाज पूरे वातावरण में गुंजायमान हो रही थी। कवियों व शायरों की ये महफिल तेज नारायण शर्मा, गौरी शर्मा और कमलेश राजहंस की रचनाओं से पूरी तरह परवान चढ़ती गई।


दीप प्रज्वलन के साथ कवि सम्मेलन की हुई शुरुआत कवि सम्मेलन की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस मौके पर कामधेनु नेक्स्ट के डिस्ट्रीब्यूटर नवीन गोयनका, कामधेनु नेक्स्ट के डायरेक्टर शिशिर अग्रवाल, सीनियर मार्केटिग मैनेजर, बिहार, मुकुंद सहाय, संतोष सिंह, जीएम, बिहार, युवा उद्यमी सुमन पटेल और जयंती पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार और जिला परिषद क्षेत्र संख्या आठ के जिप सदस्य नितिका कुमारी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया, परबत्ता विधायक डा. संजीव कुमार, आइएमए के जिलाध्यक्ष डा. प्रेम शंकर, जदयू नेता विक्रम यादव, नगर परिषद गोगरी के अध्यक्ष प्रतिनिधि व जदयू जिला उपाध्यक्ष कुमार रवि, दादा जेपी हास्पिटल, महेशखूंट के डा. दीपक कुमार, धर्मशीला हास्पिटल एंड लेप्रोस्कोपिक सेंटर के सर्जन डा. शैलेंद्र कुमार, मंजु पालि क्लिनिक के डा. संतोष कुमार सिंह, पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव, संत जोसेफ पब्लिक स्कूल, पनसलवा के राजेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर, मौसम गोलू, सहित अन्य गण्यमान लोग मौजूद थे।

अन्य समाचार