सड़क पर अतिक्रमण से मझेली चौक पर लगता है जाम

संवाद सूत्र, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। प्रखंड क्षेत्र के बेलोरी-सोनैली मार्ग में मंझेली चौक पर सड़क को अतिक्रमण कर दुकान लगाने के कारण हर रोज जाम लग रहा है। इस कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन अक्सर जाम में फंस जाते हैं और इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंझेली चौक पर प्रतिदिन दैनिक हाट लगती है। हाट की जमीन पर पहले से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। अब दैनिक हाट सड़क के किनारे लगने लगा है। चौक पर ही एक फल दुकानदार द्वारा मुख्य सड़क को अतिक्रमण कर दुकान लगाने के कारण समस्या और गंभीर हो गई है। शनिवार को तीन बजे दिन से जाम लगना शुरू हुआ और देर शाम तक जाम की समस्या बनी रही। लोगों ने कहा कि हाट के दिन तो तीन बजे के बाद छोटी वाहनों का भी चलना मुश्किल हो जाता है। बड़ी वाहनों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। यह सरकारी हाट है लेकिन प्रशासनिक स्तर से इसकी सुधि नहीं ली जा रही है। कई बार लोगों द्वारा इस संबंध में आवेदन भी वरीय अधिकारियों को दिया गया। इधर हाट के व्यापारियों का अपना रोना है। उनका कहना है कि राजस्व देते है परंतु सुविधा नदारद है। दूसरी ओर वाहन चालक बताते हैं कि मंझैली चौक पर दोपहर के बाद बड़ी सावधानी के साथ गुजरना पड़ता है । अगर जरा सी चूक हो जाती है तो लेने के देने पड़ जाते है । यहां सड़कों पर दुकानदारों ने अपना कब्जा जमा रखा है । घंटों जाम में फंसे रहने से वाहन मालिक का चलान भी पूरा नही होता है और अक्सर छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है।

तंबाकू के दुष्प्रभाव से बचाव के लिए जागरूकता जरुरी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार