जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

संवाद सूत्र, लक्ष्मीपुर (जमुई): जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष करूणा देवी की अध्यक्षता में ललन दास का स्वागत किया। लक्ष्मीपुर बाजार स्थित हरिओम टावर में आयोजित सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं ने ललन दास को फूल-माला पहनाया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष करुणा देवी ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर कई जिलों में अनुसूचित जाति प्रगकोष्ठ के संगठन का विस्तार किया गया है। इसी विस्तार के तहत जमुई जिले में भी संगठन का विस्तार किया गया। जिसमें नौजवान युवा जदयू नेता ललन को अध्यक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पवन रंजन, दीपू मंडल, विष्णु देव दास, संजय सिंह, रविद्र दास, शमशेर कुमार, सुरेंद्र सत्यार्थी, नजारी मुखिया नरेश कोड़ा, नरेश दास, संजय दास, कुमार निरंजन, राजकुमार दास, सरयुग दास, सुनील दास, शंकर दास, विवेकानंद कुमार सहित अन्य थे।


------
ससुराल वाले नकद व सामान ले गए, केस दर्ज
संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): ससुराल वाले लड़का के घर से सामान एवं जेवरात लेकर चले गए। इस मामले में लड़का ने थाना में ससुराल वालों पर मामला दर्ज कराया है। पिपराडीह मोहल्ला के अभिषेक कुमार ने कहा है कि विगत वर्ष आसनसोल के एडीडी साउथ धधका कालोनी में अनिल सिंह की पुत्री अंकिता सिंह से उसकी शादी हुई थी। विगत दिनों उसकी अनुपस्थिति में पत्नी अंकिता सिंह, अनिल प्रसाद एवं जयंती देवी, शानू श्वानी एवं चार-पांच अन्य लोग आए और सामान के साथ मां का जेवरात एवं 70 हजार रुपये के अलावा महत्वपूर्ण कागजात तथा गाड़ी में लेकर चले गए। इस दौरान मां ने रोकने का प्रयास किया तो गाली-ग्लोज करते हुए मारपीट की। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने कहा कि आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

अन्य समाचार