कन्हैयाचक ने ग्लोरियस ट्राफी पर जमाया कब्जा

संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया): सियादतपुर अगुवानी पंचायत स्थित डुमरिया बुजुर्ग गांव के ग्रीन पार्क में प्रखंड स्तरीय वालीबाल डे-नाइट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कन्हैयाचक एवं डुमरिया बुजुर्ग टीम के बीच हुआ। कन्हैयाचक की टीम ने डुमरिया बुजुर्ग को 3-2 से हराकर ग्लोरियस ट्राफी पर कब्जा जमाया। टास डुमरिया बुजुर्ग के कप्तान जटाशंकर ने जीता। मैन आफ द मैच हिम्मत कुमार को दिया गया। जबकि मैन आफ द सीरीज डुमरिया बुजुर्ग के कप्तान जटाशंकर को मिला। विजेता और उपविजेता टीम को सियादतपुर अगुवानी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश कुमार और उपमुखिया क्रांति देवी के प्रतिनिधि सुशील कुमार ने सम्मानित किया। पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश कुमार ने कहा कि परबत्ता प्रखंड वालीबाल का गढ़ रहा है। इसे प्रोत्साहित करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। रेफरी की भूमिका मुरारी मिश्रा और संजय चौधरी ने निभाई। स्कोरर केशव कुमार थे। -------------- सात दिवसीय चंडी पाठ संपन्न

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का खगड़िया में होगा लाइव वेबकास्टिग यह भी पढ़ें

संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया) : एसपी सिगला के श्रीरामपुर ठुठ्ठी और डुमरिया बुजुर्ग गांव के बीच स्थित बैस कैंप में आयोजित सात दिनी चंडी पाठ का समापन रविवार को हुआ। इस मौके पर श्रद्धा की सरिता बह उठी। चंडी पाठ का आयोजन पंडित कमल किशोर झा और इंजीनियर आचार्य विकास झा के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर सर्वमंगल के साथ-साथ शांति की कामना की गई। चंडी पाठ में एसपी सिगला के डायरेक्टर आलोक कुमार झा भी शामिल हुए। होम के साथ चंडी पाठ का समापन हुआ। इस मौके पर निर्माण कंपनी के कई अभियंता एवं कर्मी भी मौजूद थे।

अन्य समाचार