सप्ताह में दो दिन उपस्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी का किया जाएगा संचालन

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : पंचायत समिति की सामान्य बैठक में प्रखंड क्षेत्र की सभी नौ पंचायतों में स्थापित उप स्वास्थ्य केंद्र के बंद रहने का मामला काफी जोरदार तरीके से उठाया गया था। लिहाजा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने विभागीय कार्रवाई की डर से आनन-फानन में प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में स्थापित विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम व कर्मियों को पदस्थापित कर सप्ताह में दो दिन निश्चित रूप से ओपीडी संचालित करने का निर्देश जारी किया है।

मालूम हो कि बीते कोरोना काल से ही प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन ठप पड़ा था। स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमलोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद वहां पदस्थापित एएनएम व कर्मियों द्वारा उसका संचालन नियमित रूप से नहीं किया जा रहा था। जबकि विभागीय सरकारी निर्देशानुसार उप स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में दो दिन अनिवार्य रूप से ओपीडी का संचालन किया जाना है। जिसका समय-समय पर प्रखंड, अनुमंडल व जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा अनुश्रवण की जाती है। बावजूद प्रखंड क्षेत्र में स्थापित विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन बीते कोरोना काल से ही ठप पड़ा हुआ था। इधर पंचायत समिति की सामान्य बैठक में प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख, सभी मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों द्वारा इस मामले को लेकर जोरदार हंगामा की गई। तत्पश्चात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कृष्ण प्रसाद ने विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम व कर्मियों के प्रतिनियुक्ति दिन निर्धारण की सूची जारी कर सप्ताह में दो दिन निश्चित रूप से ओपीडी संचालन करने का निर्देश दिया है। जारी सूची के अनुसार एएनएम बोरोनिका हांसदा को नरदह, पूनम कुमारी को बालाटोल, मालती कुमारी को चटनमा, सुलेखा कुमारी को बासुदेवपुर, शबनम कुमारी को बघरा, रागिनी कुमारी को मकदमपुर, कोश्मी कुमारी को डुमरैल, रेखा कुमारी को तीनपिपरिया, गीता कुमारी को नयाटोला, कंचन कुमारी दो को कड़ामा, पूनम द्विवेदी को भटौनी, अमिता कुमारी को भोलाबाबू बासा, आशा कुमारी को खेरहो, शबनम कुमारी को योगीराज, श्वेता कुमारी को कुरसंडी, सुमन कुमार व पिकी कुमारी को बंशगोपाल स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि शेष बचे उपस्वास्थ्य केंद्रों में भी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर अविलंब वहां भी सप्ताह में दो दिन ओपीडी का संचालन शुरू कराया जाएगा।

अन्य समाचार