निष्क्रिय कार्डधारियों को भी मई में मिलेगा खाद्यान्न

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : आधार कार्ड की सिडिंग या फिर अन्य कारणों से विभागीय स्तर से राशन कार्ड को निष्क्रिय किए गए कार्डधारियों को मई में खाद्यान्न दिया जाएगा, लेकिन जून माह में सिर्फ सक्रिय राशनकार्ड के आधार पर ही खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।

मालूम हो कि राशनकार्ड में शत-प्रतिशत पारिवारिक सदस्यों का आधार कार्ड सिडिग नहीं रहने या अन्य गड़बड़ी की वजह से प्रखंड क्षेत्र की सभी नौ पंचायतों में 2869 राशन कार्ड को विभागीय स्तर से निष्क्रिय कर दिया गया है। इस कारण वैसे लाभार्थियों की परेशानी काफी बढ़ गई है, जबकि आपूर्ति विभाग द्वारा पूर्व में खाद्यान्न उठाव करने वाले सभी कार्डधारियों को तय तिथि तक सभी पारिवारिक सदस्यों के आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिक करने व अन्य गड़बड़ियों के सुधार कराने का मौका दिया गया था। लेकिन अधिकांश लाभार्थियों द्वारा मिसमैच वाले ही आधार कार्ड की फोटो कापी कार्यालय में जमा कराए जाने से वैसे आधार कार्ड का लिक राशनकार्ड से नही हो पाया। साथ ही अधिकांश कार्डधारियों द्वारा परिवार के सदस्य की मृत्यु होने व शादीशुदा पुत्री का नाम राशनकार्ड से नहीं कटवाने की वजह से वैसे राशन कार्ड को विभागीय स्तर से निष्क्रिय कर दिया गया है। इस बाबत आपूर्ति विभाग के कार्यपालक सहायक पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी पंचायत में 263, सपरदह में 304, औराय में 401, नरदह में 472, पुरैनी में 283, गणेशपुर में 440, बंशगोपाल में 355, मकदमपुर में 214 व दुर्गापुर में 137 सहित कुल 2869 राशनकार्ड को निष्क्रिय कर दिया गया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जिन लाभार्थियों का विभागीय स्तर से राशनकार्ड को निष्क्रिय कर दिया गया है। वह अपने-अपने पीडीएस विक्रेता या आपूर्ति कार्यालय में राशनकार्ड का फोटो कापी सहित परिवार के सभी सदस्यों का सुधार किया गया आधार कार्ड अविलंब जमा कर दें। कागजात जमा करने के बाद निष्क्रिय राशनकार्ड को फिर से सक्रिय कर दिया जाएगा। इससे राशन कार्डधारी पूर्व की तरह खाद्यान्न का उठाव कर सकेंगे। जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय स्तर से जितने भी राशनकार्ड को निष्क्रिय किया गया है। उसे मई माह के खाद्यान्न उठाव के लिए सक्रिय कर दिया गया है। अगले माह यानी जून माह से जांच प्रक्रिया पूर्ण होने वाले राशन कार्डधारियों को ही खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।
सप्ताह में दो दिन उपस्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी का किया जाएगा संचालन यह भी पढ़ें

अन्य समाचार